लाल किला विस्फोट : लाल किला विस्फोट स्थल से एकत्र किए गए नमूनों के डीएनए परीक्षण से पुष्टि हुई है कि डॉ. उमर नबी उस कार को चला रहा था जिसमें विस्फोट हुआ था। पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि उमर की मां के डीएनए नमूने मंगलवार को एकत्र किए गए और जांच के लिए भेजे गए।

सूत्रों ने बताया कि विस्फोट स्थल से एकत्र अवशेषों के साथ डीएनए नमूनों का विश्लेषण किया गया। एक सूत्र ने कहा, ‘‘डीएनए के नतीजे इस बात की पुष्टि करते हैं कि वास्तव में उमर ही विस्फोट में इस्तेमाल कार चला रहा था।’’ पुलवामा के कोइल गांव का निवासी उमर फरीदाबाद के धौज स्थित अल फलाह विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मेडिकल साइंसेज एंड रिसर्च सेंटर में कार्यरत था। उमर की मां के डीएनए के नमूनों का मिलान विस्फोट स्थल से लोक नायक अस्पताल लाए गए अज्ञात शवों के नमूनों से किया गया ।

दिल्ली पुलिस ने बुधवार को अलर्ट जारी किया कि अल-फलाह विश्वविद्यालय में सहायक प्रोफेसर उमर के पास हुंडई i20 के अलावा एक और वाहन – लाल रंग की फोर्ड इकोस्पोर्ट भी है।

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर से दो मौलवी गिरफ्तार

उमर की माँ का DNA टेस्ट

जब शव शारीरिक रूप से पहचान में न आ पाएँ, तो जांचकर्ता संदिग्धों या पीड़ितों की पहचान के लिए डीएनए प्रोफाइलिंग का सहारा लेते हैं। डॉ. उमर की माँ के डीएनए का अज्ञात शवों के डीएनए से मिलान करके यह पुष्टि कि संदिग्ध विस्फोट में मारा गया था या अभी भी फरार है।

पुलिस द्वारा प्रतिबंधित जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवत-उल-हिंद से जुड़े आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने और तीन चिकित्सकों सहित आठ लोगों को गिरफ्तार करने के कुछ ही घंटों बाद सोमवार शाम को दिल्ली के लाल किला क्षेत्र के पास एक धीमी गति से चलती कार में उच्च तीव्रता वाला विस्फोट हुआ। पुलिस ने जम्मू कश्मीर, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में फैले आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने के बाद लगभग 3,000 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट, पोटेशियम क्लोरेट और सल्फर जब्त किया।

पढ़ें- दिल्ली में आतंकी हमले को अंजाम देने से पहले मस्जिद गया था उमर नबी

(भाषा के इनपुट के साथ)