भारत के केंद्रीय औषधि प्राधिकरण की एक विशेषज्ञ समिति केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन ने स्वदेशी कोविड-19 रोधी टीके ‘कोवैक्सीन’ के कुछ शर्तों के साथ आपात उपयोग के लिए मंजूरी देने की शनिवार को सिफारिश की।
केंद्रीय औषधि मानक नियंत्रण संगठन (सीडीएससीओ) की कोविड-19 संबंधी एक विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) ने शुक्रवार को आक्सफोर्ड के कोरोना वायरस रोधी टीके के भारत में आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी देने की सिफारिश की थी। कोवैक्सीन को भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आइसीएमआर) के साथ मिलकर भारत बायोटेक द्वारा स्वदेशी रूप से विकसित किया गया है।
सीडीएससीओ की कोविड-19 पर विषय विशेषज्ञ समिति (एसईसी) ने अतिरिक्त ऑकड़े, तथ्य और विश्लेषण सौंपे जाने के बाद इस टीके के आपात उपयोग पर विचार विमर्श के बाद इसे मंजूरी देने की सिफारिश की है।
हैदराबाद स्थित फार्मा कंपनी भारत बायोटेक ने स्वदेश में विकसित कोवैक्सीन टीके के आपातकालीन उपयोग की मंजूरी के लिए सात दिसंबर को भारत के औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) के समक्ष अर्जी दाखिल की थी। एसईसी ने शुक्रवार को आक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका के कोरोना वायरस रोधी टीके ‘कोविशील्ड’ के भारत में आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी देने की सिफारिश की थी।