दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) में तत्कालीन अध्यक्ष अरुण जेटली पर दरभंगा से भाजपा सांसद कीर्ति आजाद ने गंभीर आरोप लगाए थे। हालांकि इसके बाद उन्हें भाजपा से निलंबित भी कर दिया गया था। अब कीर्ति आजाद कांग्रेस का हाथ थामकर दरभंगा सीट से लड़ने की तैयारी में हैं। उन्होंने इस संबंध में अब बयान देना भी शुरू कर दिया है। कीर्ति आजाद ने कुछ दिन पहले कहा था कि बीजेपी ने जो परिस्थिति बनाई है ऐसे में उनके पास दूसरे विकल्प ही बचे हैं। जिस भी पार्टी से लड़ेंगे वह राष्ट्रीय पार्टी ही होगी। उनके बयान के आधार पर छपी हुई एक खबर को ट्वीट करते हुए कीर्ति आजाद ने अपने समर्थकों से सवाल किया था। उन्होंने लिखा,”आप लोगों के कमेंट पढने के बाद आपसे जानना चाहता हूँ अरुण जेटली के डीडीसीए भ्रष्टाचार के बारे आपका क्या विचार है? 1, 2 करोड़ नहीं 400 करोड। भक्तगण कृपया ऊपदेश न देँ। चोर चोर मौसेरे भाई।”
We are with you on corruption of Arun Jaitley in DDCA. If you have some legal evidence then go to meet Dr. Swamy he would help you to file a legal case. But it is not worthwhile to join Congress party(mother of corruption).
— Kanhaiya Kalani (@likeosian) June 14, 2018
उनके इस ट्वीट पर एक यूजर कन्हैया कालानी ने टिप्पणी की और लिखा,”हम डीडीसीए में अरुण जेटली के किए भ्रष्टाचार पर आपके साथ हैं। अगर आपके पास कुछ कानूनी सबूत हैं तो आप डॉ. स्वामी से मिल सकते हैं। वह आपकी कानूनी मुकदमा दर्ज करने में मदद करेंगे। लेकिन ये कहीं से भी उचित नहीं है कि आप भ्रष्टाचार की जननी कांग्रेस पार्टी में शामिल हो जाएं।”
Sir, I met @Swamy39 I respect him. But he didn’t help. He agreed and accepted but didn’t help me further. Maybe he is also scared of @arunjaitley oh sorry @arunjeblootli . God bless diesel and petrol prices. https://t.co/CxrHJndxEC
— Kirti Azad (@KirtiAzadMP) June 14, 2018
ट्विटर यूजर को जवाब देते हुए बीजेपी से निलंबित सांसद कीर्ति आजाद ने कहा,”श्रीमान, मैं स्वामी से मिला था, मैं उनकी इज्जत करता हूं। लेकिन उन्होंने मेरी मदद नहीं की। वह सहमत थे और स्वीकार कर चुके थे कि आगे वह मेरी मदद नहीं करेंगे। संभवत: वह भी अरूण जेटली, माफ कीजिएगा अरुण जेबलूटली से भयभीत हों। भगवान डीजल और पेट्रोल की कीमतों की मदद करे।”
कांग्रेस में शामिल होने की सांसद कीर्ति आजाद की सुगबुगाहट को उस वक्त जोर मिला था। जब कीर्ति आजाद ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की शान में कसीदे पढ़े थे। उन्होंने लिखा कि राहुल के कुशल नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी काफी तेजी से आगे बढ़ रही है। राहुल गांधी के अंदर काफी दम दिखता है जो सत्ता पक्ष (बीजेपी) के लिए खतरे की घंटी है। वैसे बता दें कीर्ति आजाद की पत्नी पूनम आजाद पहले ही कांग्रेस में शामिल हो चुकी है। उन्होंने मीडिया से बातचीत में सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के बयानों से सहमति जताते हुए कहा था,”शत्रुघ्न आरजेडी या कांग्रेस जिसमें भी जाएंगे, हम उनके साथ हैं। सांसद शत्रुघ्न सिन्हा को आगामी लोकसभा चुनाव में पटना साहिब सीट से चुनाव लड़ने के लिए आरजेडी खुला आॅफर दे चुकी है।