Jammu Kashmir BJP Candidate List: भारतीय जनता पार्टी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में जम्मू-कश्मीर बीजेपी के अध्यक्ष रविंद्र रैना का नाम है। वह नौशेरा से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। बीजेपी की चौथी लिस्ट के अनुसार, लाल चौक से इंजीनियर ऐजाज हुसैन, ईदगाह से आरिफ राजा, खान साहिब से डॉ. अली मोहम्मद मीर, चरार-ए-शरीफ से जाहिद हुसैन और राजौरी से विबोध गुप्ता चुनाव लड़ेंगे।

कांग्रेस ने जारी की छह उम्मीदवारों की लिस्ट- इससे पहले आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने छह उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की।यह कांग्रेस पार्टी की दूसरी लिस्ट है। इस लिस्ट में जेकेपीसीसी प्रमुख तारिक हमीद कर्रा को सेंट्रल शालटेंग सीट से मैदान में उतारा गया है। कांग्रेस की इस लिस्ट में रियासी से मुमताज खान, माता वैष्णो देवी से भूपेन्द्र जामवाल, राजौरी (एसटी) से इफ्तिखार अहमद, थन्नामंडी (एसटी) से शब्बीर अहमद खान और सुरनकोट (एसटी) से मोहम्मद शाहनवाज चौधरी को मैदान में उतारा है।

यहां देखिए जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने तीसरी लिस्ट

अलगाववादियों का चुनाव लड़ना वैचारिक परिवर्तन का संकेत – उमर

नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने सोमवार को कहा कि अलगाववादी नेताओं का मुख्यधारा के दलों में शामिल होने और जम्मू-कश्मीर में चुनाव लड़ने का फैसला अलगाववादी खेमे में वैचारिक बदलाव का संकेत है। अब्दुल्ला ने गांदरबल जिले के कंगन इलाके में मीडिया से बातचीत में कहा, “इससे पहले जब भी चुनाव होते थे, वे (अलगाववादी) बहिष्कार का मुद्दा उठाते थे। आज वे चुनाव लड़ रहे हैं… यह दर्शाता है कि वैचारिक परिवर्तन हुआ है।”

J&K Election: कुछ सीटों पर नहीं उतारे उम्मीदवार तो कहीं कार्यकर्ताओं ने छोड़ी पार्टी, घाटी में आसान नहीं है BJP की राह

पूर्ववर्ती जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री रह चुके उमर ने कहा कि अलगाववादियों के चुनाव लड़ने से नेशनल कांफ्रेंस के इस रुख की पुष्टि हुई है कि हिंसा से किसी मुद्दे का समाधान नहीं हो सकता। उन्होंने कहा, “हमने हमेशा यह कहा है कि हम जो भी हासिल कर सकते हैं, लोकतांत्रिक तरीकों से हासिल करेंगे। अगर उनमें (अलगाववादियों में) लोकतंत्र के प्रति आस्था पैदा हो गई है तो यह हमारे लिए एक उपलब्धि है…. भले ही वे किसी भी राजनीतिक दल में शामिल हों।”