राशन कार्ड भारत में एक जरुरी दस्‍तावेज के रूप में इस्‍तेमाल किया जाता है। इसका इस्‍तेमाल पहचान पत्र के साथ ही अन्‍य जरुरी कामों में उपयोग किया जाता है, बैंक में खाता खुलवाते समय इसकी आवश्‍यकता पड़ती है। इसके अलावा राशन कार्ड की जानकारी का उपयोग अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने के लिए भी किया जाता है। राशन कार्ड में परिवार के सभी सदस्यों के नाम शामिल होते हैं। ऐसे में जब शादी के बाद कोई परिवार बढ़ता है, या घर में बच्चा पैदा होता है या गोद लिया जाता है, तो ग्राहकों को राशन कार्ड में नाम जोड़ना होता है।

अगर आप भी राशन कार्ड में अपने किसी सदस्‍य का ना जोड़ना चाहते है तो आप ऑफलाइन या ऑनलाइन दोनों तरीके से नाम जुड़वा सकते हैं। किसी का नाम भी छूट गया है तो भी राशन कार्ड में नाम ऑनलाइन जोड़ सकते हैं। आइए जानते हैं पूरा प्रोसेस…

इन दस्‍तावेजों की होती है आवश्‍यकता
यदि किसी परिवार के बच्चों का नाम राशन कार्ड में जोड़ा जाना है तो परिवार के मुखिया के पास राशन कार्ड होना चाहिए। परिवार के मुखिया को मूल कार्ड के साथ एक फोटो कॉपी लानी होगी। बच्चों के जन्म प्रमाण पत्र और उनके माता-पिता के आधार कार्ड की आवश्यकता होगी। वहीं ग्राहक नवविवाहित महिला का नाम राशन कार्ड में जोड़ना चाहता है तो उसका आधार कार्ड, विवाह प्रमाण पत्र और उसके माता-पिता का राशन कार्ड अनिवार्य है।

यह भी पढ़ें: सिंगल चार्ज में 80 से 100 किलोमीटर की रेंज देने वाले हैं ये पांच Electric Scooters, कीमत 80,000 रुपये से कम

राशन कार्ड में ऑनलाइन नाम जोड़ें

  • सबसे पहले अपने राज्य की खाद्य आपूर्ति की आधिकारिक साइट पर जाएं।
  • अगर आप उत्‍तर प्रदेश से हैं तो (fcs.up.gov.in) पर जाना होगा।
  • अब आपको एक लॉगिन आईडी बनानी है, अगर आपके पास पहले से एक आईडी है, तो उससे लॉग इन करें।
  • होम पेज पर नया सदस्य जोड़ने का विकल्प दिखाई देगा।
  • इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने एक नया फॉर्म खुलेगा।
  • यहां आपको अपने परिवार के नए सदस्य की पूरी जानकारी सही-सही भरनी होगी।
  • फॉर्म के साथ आपको जरूरी दस्तावेजों की सॉफ्ट कॉपी भी अपलोड करनी होगी।
  • फॉर्म जमा करने के बाद एक रजिस्ट्रेशन नंबर दिया जाएगा।
  • इससे आप इस पोर्टल में अपने फॉर्म को ट्रैक कर सकते हैं।
  • अधिकारी फॉर्म और दस्तावेज की जांच करेंगे।
  • अगर सब कुछ सही रहा तो आपका फॉर्म स्वीकार कर लिया जाएगा और राशन कार्ड डाक के माध्यम से आपके घर पहुंचा दिया जाएगा।