ऑनलाइन बाइक टैक्सी कंपनी रैपिडो ने शनिवार को पांच राज्यों के 11 शहरों में अपनी ऑटो सेवाएँ शुरू कीं। इस सेवा को नोएडा में स्थानीय सांसद महेश शर्मा की उपस्थिति में शुरू किया गया। इससे पहले, इसी साल अक्टूबर महीने में कंपनी ने 10 अलग अलग राज्यों के 14 प्रमुख शहरों में अपनी ऑटो सेवाएँ शुरू की थीं। 11 नए शहरों के जुड़ने के साथ अब रैपिडो ऑटो भारत के अलग अलग 25 शहरों में उपलब्ध है, जिसमें दिल्ली एनसीआर भी शामिल हैं।
इस मौके पर रैपिडो के सह संस्थापक अरविन्द शंकर ने कहा कि हम लगातार अधिक से अधिक शहरों में अपनी सेवाएं पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। अभी तक हमने भारत के 25 शहरों में अपनी सेवाएं शुरू कीं, लेकिन जल्द ही इसे 50 अलग अलग शहरों में भी लांच किया जाएगा। अगले छह महीने में कम से कम 5 लाख ऑटो ड्राईवरों को इस ऐप से जोड़ना हमारा लक्ष्य है।
उनके मुताबिक, जो भी ड्राईवर हमारे ऐप से जुड़ना चाहते हैं वो हमारे हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर खुद को रजिस्टर करा सकते हैं। महंगे टैक्सी और भीड़ भाड़ वाले यातायात के अन्य साधनों की तुलना में लोगों ने खुले, सस्ते और सुरक्षित आवागमन के साधनों की तरफ ध्यान देना शुरू कर दिया है। कोरोना वायरस के बाद लोगों में बाइक टैक्सी और ऑटो से यात्रा करना काफी पसंद किया जाने लगा है। इसी को ध्यान में रखते हुए रैपिडो ने लोगों को यात्रा के लिए कीफायती और सुरक्षित विकल्प देना शुरू कर दिया है।
रैपिडो से यात्रा के दौरान सुरक्षा को लेकर कंपनी के सह संस्थापक कहते हैं कि रैपिडो में जीपीएस तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है, जिसके चलते यात्री अपने प्रियजनों के साथ अपनी यात्रा को शेयर और ट्रैक कर सकेंगे। वहीं, यात्री रैपिडो बाइक टैक्सी ऐप की तरह रैपिडो ऑटो ऐप का भी इस्तेमाल कर सकेंगे।
साथ ही कोरोना से बचाव के लिए ऑटो में सरकार के द्वारा जारी की गयी सभी गाइडलाइन का भी पालन किया जाएगा। यात्रा के दौरान मास्क पहना भी जरूरी होगा। साथ ही कंपनी ने अपने बयान में यह भी कहा है कि ऑटो की सीटों को लगातार सैनिटाइज किया जाएगा जिससे यात्रियों को कोई असुविधा ना हो।