देश की पहली रैपिड ट्रेन का नामकरण कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक गाजियाबाद से चलने वाली इस ट्रेन को लोग नमो भारत के नाम से जानेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानी कि 20 अक्टूबर को इसके एक हिस्से का उद्घाटन करने जा रहे हैं। पहले फेज में रैपिडएक्स ट्रेन साहिबाबाद को दुहाई डिपो से कनेक्ट करेगी। इन दोनों स्टेशनों के बीच दुहाई, गुलधर और गाजियाबाद रेलवे स्टेशन रहने वाले हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली-मेरठ रैपिडएक्स कॉरिडोर की कुल लंबाई 82 किलोमीटर है। पीएम नरेंद्र मोदी द्वारा हरी झंडी दिखाए जाने के बाद रैपिडएक्स ट्रेन का संचालन दुहाई डिपो और साहिबाबाद के बीच किया जाएगा। इसकी दूरी 17 किमी है। यहां ये समझना जरूरी है कि रैपिड रेल असल में ट्रेनों का ही मॉर्डन वर्जन है जिसकी औसत रफ्तार 140 प्रति घंटा किलोमीटर रहने वाली है। लेकिन अभी ये प्रोजेक्ट पूरा नहीं हुआ है और ये 2025 तक ही संचालित हो सकेगा।

ट्रेन के डिब्बों में व्हीलचेयर और स्ट्रेचर के लिए एक विशिष्ट स्थान प्रदान किया गया है। इसके अलावा स्टेशन तक आसान पहुंच सुनिश्चित करने के लिए स्टेशनों पर एक समर्पित पिक-अप और ड्रॉप-ऑफ ज़ोन और सभी प्रकार के वाहनों के लिए एक अतिरिक्त ड्राइव-इन स्पेस भी बनाया जाएगा।

इसके साथ-साथ हर रैपिडएक्स ट्रेन में एक प्रीमियम कोच होगा, जिसमें वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की तरह झुकने वाली सीटें, कोट हुक, मैगजीन होल्डर और फुटरेस्ट हैं। इस कोच में एंट्री प्लेटफॉर्म पर बनाए गए प्रीमियम लॉउंज के जरिए ही होगी।