Ranveer Allahbadia Controversy: फेमस यूट्यूबर और सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर रणवीर इलाहाबादिया इंडियाज गॉट लैटेंट रोस्ट शो पर अपनी टिप्पणी को लेकर गहरे संकट में फंसते नजर आ रहे हैं। इलाहाबादिया के विवादित बयान का विवाद अब संसद तक पहुंच गया है और संसद की IT वाली स्थायी समिति इलाहाबादिया को नोटिस जारी कर सकती है। बीयरबाइसेप्स के नाम से फेमस रणवीर इलाहाबादिया को संसदीय समिति पेशी के लिए बुला सकती है।

दरअसल, रणवीस इलाहाबादिया के विवादित बयान को लेकर कई सांसदों संसद की स्थाई समीति के समक्ष ये मुद्दा उठाने की मांग की है। इसमें शिवसेना की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी का नाम भी शामिल हैं, जिन्होंने खुलकर कहा था कि वे इस मुद्दे को संसद में जरूर उठाने वाली हैं। बता दें इस मामले में असम और मुंबई की पुलिस ने भी वीडियो में दिख रहे रणवीर समेत अन्य इनफ्लुएंसर्स के खिलाफ केस दर्ज किया है।

आज की बड़ी खबरें

संसदीय समिति में जा सकता है मामला

इस मामले को बीजेडी सांसद सस्मित पात्रा और शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी सहित समिति के सदस्यों ने घटना पर बढ़ती चिंता को दर्शाते हुए आगामी बैठक में इस मुद्दे को उठाने की मंशा व्यक्त की है।

न्यूज़18 की एक रिपोर्ट के अनुसार बीजेडी सांसद पात्रा ने कहा है कि प्रभावशाली लोगों द्वारा अपमानजनक भाषा के इस्तेमाल को रोकने के लिए और अधिक कड़े उपायों की आवश्यकता है, खासकर उनके युवा और प्रभावशाली दर्शकों को देखते हुए। उन्होंने कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है मैं इस तरह की अपमानजनक टिप्पणियों के लिए सख्त दिशा-निर्देश और सख्त उपाय चाहता हूं, जिनका इस्तेमाल इतनी लापरवाही से किया जाता है, खासकर जब ऐसे युवा प्रभावशाली दिमाग ऐसे यूट्यूबर्स को फॉलो करते हैं।

रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना जैसे लोग क्यों देते हैं गालियां? पूर्व भारतीय ओपनर ने बताई वजह

Youtube ने डाउन किया वीडियो

रणवीर इलाहाबादिया ने विवाद बढ़ता देख अपने बयान पर माफी मांगी थी, लेकिन फिर भी यह मामला खत्म नहीं हुआ। NHRC ने यूट्यूब को नोटिस भेजा और वीडियो हटाने की बात कही। इसको लेकर यूट्यूब ने 24 घंटे के अंदर ही वीडियो को डाउन कर दिया। इतना ही नहीं, उन्हें सोशल मीडिया पर चौतरफा चुनौतियों और सवालों का सामना करना पड़ रहा है।

रणवीर इलाहाबादिया का पाकिस्तान से क्या है नाता? जानें कैसे पड़ा सरनेम और सोशल मीडिया फॉलोअर्स

सीएम फडणवीस ने कही थी एक्शन की बात

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने भी इस विवाद पर कहा कि स्वतंत्रता के नाम पर सीमाएं लांघने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि हर किसी को बोलने की स्वतंत्रता है लेकिन यह स्वतंत्रता तब खत्म हो जाती है जब हम दूसरों की स्वतंत्रता का अतिक्रमण करते हैं। हर किसी की अपनी सीमाएं होती हैं, अगर कोई उन्हें लांघता है तो कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि ऑल इंडियन सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने शो पर “तत्काल प्रतिबंध” लगाने और इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है। रणवीर अलाहाबादिया से संबंधित अन्य सभी खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।