समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजीलाल सुमन ने राणा सांगा को संसद में गद्दार बताया था। अब इस मामले पर हंगामा तेज हो गया है। रामजी लाल सुमन के घर पर करणी सेना ने प्रदर्शन किया है और तोड़फोड़ भी की है। इस बीच करणी सेना और पुलिस के बीच मारपीट भी हो गई, जिसमें कई पुलिस वाले घायल है। आगरा स्थित रामजीलाल सुमन के घर पर करणी सेना ने तोड़फोड़ की है।
बुलडोजर लेकर पहुंचे थे करणी सेना के कार्यकर्ता
करणी सेना के कार्यकर्ता बुलडोजर लेकर रामजी लाल सुमन के आवास पर पहुंचे थे। पुलिस ने बुलडोजर को बाहर रोक लिया। इसके बाद कुछ कार्यकर्ता पिछले गेट से अंदर पहुंच गए और जमकर तोड़फोड़ की। रामजी लाल सुमन के आवास के पास खड़ी गाड़ियों के शीशे तोड़ दिए गए और कुर्सियां भी तोड़ दी गई।
पुलिस ने लाठीचार्ज कर कार्यकर्ताओं को खदेड़ने का प्रयास किया। हालांकि इस दौरान पुलिस के साथ भी करणी सेना के कार्यकर्ताओं की मारपीट हो गई, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। बता दें कि रामजी लाल सुमन का घर आगरा के एत्मादपुर के कुबेरपुर में है। पहले करणी सेना के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने आगरा-दिल्ली हाईवे पर रोकने का प्रयास किया। लेकिन कार्यकर्ताओं की संख्या अधिक थी और पुलिसकर्मी कम थे, इसलिए पुलिस अपने प्रयास में सफल नहीं हो पाई।
बढ़ाई गई सुमन के घर की सुरक्षा
पुलिस ने कई स्थानों पर बैरियर लगाया था और रोकने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें तब भी सफलता नहीं मिली। रामजी लाल सुमन के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है और एक गेट को बंद कर दिया गया है। वहीं दूसरे गेट के पास भी बैरियर लगाया गया है और बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है।
क्या कहा था रामजी लाल सुमन ने?
रामजी लाल सुमन ने राज्यसभा में कहा था कि अगर मुसलमानों को बाबर का वंशज कहा जाता है, तो हिंदू गद्दार राणा सांगा के वंशज होने चाहिए। उन्होंने कहा था कि अगर हम बाबर की आलोचना करते हैं तो हम राणा सांगा की आलोचना क्यों नहीं करते? रामजी लाल सुमन ने कहा था कि भाजपा के लोगों का तकिया कलाम हो गया है कि मुसलमानों में बाबर का डीएनए है, आखिर बाबर को कौन लाया। उन्होंने कहा था कि इब्राहिम लोधी को हराने के लिए बाबर को राणा सांगा हिंदुस्तान में लाया था। अगर मुसलमान बाबर की औलाद हैं तो फिर तुम गद्दार राणा सांगा की औलाद हो।