रामपुर से सपा विधायक और यूपी की अखिलेश सरकार में मंत्री रहे आजम खान पिछले 2 साल से सीतापुर जेल में बंद हैं। लेकिन अब कयास लगाए जा रहे हैं कि जल्द ही आजम खान जेल से बाहर आ सकते हैं। दरअसल बीते ढाई सालों में आजम खान के खिलाफ 72 मुक़दमे दर्ज हुए। इनमें से 71 मुकदमों में वो अलग-अलग अदालतों से जमानत पा चुके हैं। जो एक मामला बचा है, उसकी भी सुनवाई पूरी हो चुकी है। उसमें हाईकोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।
इस बार घर मना सकते हैं ईद: ऐसे में माना जा रहा है कि इस मामले में भी हफ्ते भर के अंदर फैसला आ सकता है। अगर आजम खान को इस केस में भी जमानत मिली तो वो जेल से बाहर आ जाएंगे। ऐसा हुआ तो आजम खान दो साल बाद अपने घर पर ईद मनाएंगे। बता दें कि आजम खान की गिरफ्तारी 26 फरवरी 2020 को हुई थी। वहीं उनकी मुश्किलें रामपुर सीट से सांसद बनने के बाद शुरू हुई थीं। मई 2019 के बाद से उनपर 72 मुकदमे दर्ज किये गए थे। वो पिछले 26 महीनों से जेल में बंद हैं।
अखिलेश से नाराजगी: आजम खान के जेल में रहने को लेकर सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर भी सवाल उठते रहे हैं। आजम के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खान ने पिछले दिनों बयान दिया था, “योगी आदित्यनाथ ने सही कहा था कि अखिलेश यादव नहीं चाहते कि आजम खान जेल से बाहर आयें।” ऐसे में अभी हाल ही में AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक पत्र के जरिए आजम खां को एआईएमआईएम में शामिल होने का न्योता दिया है।
इसके अलावा हाल के यूपी चुनावों में सपा के साथ गठजोड़ करने वाले रालोद प्रमुख जयंत चौधरी भी 20 अप्रैल को रामपुर में आजम खान के परिवार से मिलने पहुंचे थे। यह तब है जब खान खेमा कथित तौर पर सपा नेतृत्व द्वारा ‘अनदेखा’ किए जाने से परेशान बताया जा रहा है। इस बीच खबर है कि आज़ाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आज़ाद को जल्द ही सीतापुर जेल में आजम खान से मुलाकात करेंगे।
हालांकि इस मुलाकात के क्या सियासी मायने निकलेंगे, यह तो समय बताएगा लेकिन अखिलेश यादव पर आजम खान को नजरअंदाज किये जाने के आरोपों के बीच यह मुलाकात क्या गुल खिलाएंगी।