बेंगलुरु कैफे ब्लास्ट मामले में कर्नाटक की स्थानीय पुलिस तो जांच कर रही है, साथ ही केंद्रीय जांच एजेंसी एनआईए भी इस मामले में लगातार केस के नए नए पहलू निकाल रही है लेकिन है ताज्जुब की बात यह है कि अभी तक इस केस के दोनों आरोपी फरार हैं और जांच एजेंसियां लगातार उनकी नई तस्वीरें जारी कर रही हैं। आज एजेंसी ने इनाम की राशि भी बढ़ा दी है।

दरअस, आज NIA ने इसी क्रम में दोनों ही आरोपियों का एक नया फोटो पेश किया है। NIA ने एक नहीं बल्कि एक्स अकाउंट के जरिए दो दो फोटो शेयर की है।दोनों फरार संदिग्ध की पहचान अब्दुल मथीन अहमद ताहा, विग्नेश, सुमित और मुस्सविर हुसैन शाज़िब, मोहम्मद जुनैद हुसैन, मोहम्मद जुनैद सईद के रूप में की गई है।

पुलिस और जांच एजेंसियां लगातार उनकी तलाश में जुटी हुई है। NIA ने बताया है कि अब्दुल मथीन ताहा हिन्दू नाम विग्नेश डी सुम‍ित के नाम से फर्जी पहचान पत्र का इस्तेमाल कर रहा है और आम लोगों के बीच मजे से घूम रहा है।

1 मार्च को हुआ था ब्लास्ट

कर्नाटक के बेंगलुरु के रामेश्‍वरम कैफे में 1 मार्च, 2024 को हुए बलास्‍ट की साज‍िश मुजाम्मिल शरीफ ने रची थी। वहीं इस पूरे प्लान का बलास्‍ट का मास्‍टरमाइंड शरीफ अब एनआईए के कब्‍जे में है। इतना ही नहीं, एक के पकड़ में आ जाने के बाद अन्य सभी आरोपियों की तलाश में तेजी लाई गई है।

जांच एजेंसियां जानती हैं कि आरोपियों का जनता के बीच घूमना नए आतंकी हमले की वजह बनना चाहती है। इसीलिए अब एजेंसी ने आरोपियों की लगाई गई इनाम की रकम को बढ़ाकर दस लाख रुपये कर दिया है।

इसके साथ ही पुलिस ने लोगों से यह मांग की है, अगर वे कभी कहीं मिल जाते हैं तो तुरंत पुलिस की सहयोग करते हुए उन्हें तुरंत इन आरोपियों की सूचना दें, जिससे कि ये आरोपी लोगों की जिदगियों के साथ खिलवाड़ न कर सकें।