Delhi Assembly Elections: दिल्ली में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। राष्ट्रीय राजधानी में एक ही फेज में पांच फरवरी को वोटिंग होगी। इससे पहले बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के बयान को लेकर सियासी पारा काफी हाई है। कालकाजी विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अलका लांबा ने भी रमेश बिधूड़ी पर हमला बोला है। रमेश बिधूड़ी भाषा के कारण लोगों का उनसे मोहभंग हो चुका है। लोग गुस्से में हैं। विकास पर बोलिए। लेकिन विकास और सड़कों से ज्यादा आपकी नजर महिलाओं के गालों पर है।
समाचार न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में कांग्रेस नेता अलका लांबा ने कहा, ‘उनकी भाषा की वजह से लोगों का उनसे मोहभंग हो चुका है। लोगों में काफी गुस्सा है। लेकिन विकास और सड़कों से ज्यादा आपकी नजर महिलाओं के गालों पर है। कालकाजी में कोई भी ऐसे बयानों का समर्थन नहीं करेगा। भारतीय जनता पार्टी पर इसका दबाव भी बना और माफी भी मांगनी पड़ी। माफी मांगने के बाद फिर दिल्ली की महिला मुख्यमंत्री पर टिप्पणी कर दी। अब लोगों में काफी गुस्सा है। बीजेपी पर काफी दबाव है कि रमेश बिधूड़ी का टिकट काट दिया जाए और अगर ऐसा होगा तो यह हमारी बड़ी जीत है।’
आतिशी ने शराब नीति का नहीं किया विरोध- अलका लांबा
अलका लांबा ने कहा, ‘मेरा सीधा मुकाबला आतिशी से है। वो विधायक और मुख्यमंत्री हैं। आतिशी ने शराब नीति का विरोध करने के बजाय उसका समर्थन किया। उनको इसका कड़े शब्दों में विरोध करना चाहिए था। लोगों में इसको लेकर भी काफी गुस्सा है। रमेश बिधूड़ी को तो हमने माफी मंगवाई, अरविंद केजरीवाल ने भी संवैधानिक पद पर बैठी महिला सीएम को टेंपररी कहा। इस मामले पर आतिशी आप चुप क्यों हो। आपको इस मामले पर बोलना चाहिए। यह एक महिला का अपमान है।
क्या रमेश बिधूड़ी का कटेगा टिकट या बदलेगी सीट?
शीशमहल मुद्दे पर क्या बोलीं अलका लांबा
मुख्यमंत्री आतिशी को घर से बाहर निकालने वाले मुद्दे पर लांबा ने कहा कि इससे पहले भी मुख्यमंत्री अलग-अलग आवासों में रहे हैं। मुख्यमंत्री आवास में आप 33 करोड़ रुपये खर्च कर रहे हैं। आपने यह पैसा उस समय खर्च किया जब कोविड में लोगों को ऑक्सीजन नहीं मिल रही थी। इस बात का जवाब तो आपको भी देना ही पड़ेगा। वो शीशमहल उनका नहीं है उसमें कौन अंदर जाएगा और कौन बाहर जाएगा। ये दिल्ली की जनता तय करेगी। वो पैसा आतिशी या अरविंद केजरीवाल किसी का नहीं था। वो दिल्ली के टैक्स पैयर का पैसा था। ये पैसा दिल्ली पर लगना चाहिए था। BJP रमेश बिधूड़ी को बनाने जा रही है CM फेस पढ़ें पूरी खबर…