लोजपा प्रमुख और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान ने अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर में कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति को लेकर मुख्यमंत्री नितीश कुमार पर हमला बोला । उन्होंने कहा कि लगातार बढ़ते अपराध से साबित हुआ है कि प्रदेश में जंगलराज की वापसी हो गई है और मुख्यमंत्री उसे रोकने में नाकाम हैं। अपने संसदीय क्षेत्र हाजीपुर में बढ़ती आपराधिक वारदातों से चिंतित रामविलास पासवान ने बिहार में बिगड़ती कानून व्यवस्था की स्थिति के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर प्रहार किया। उन्होंने दावा किया, ‘लगातार जारी हत्या की घटनाओं ने साबित कर दिया है कि प्रदेश में जंगल राज की वापसी हो गई है।’

उन्होंने कहा कि वैशाली जिले से नीतीश सरकार में तीन मंत्री हैं। इनमें राजद प्रमुख लालू प्रसाद के दो पुत्रों में से एक उपमुख्यमंत्री भी हैं। उनके होते हुए जिले में यह सब कुछ हो रहा है। पासवान ने पूछा कि जब बिहार में पुलिस ही सुरक्षित नहीं है तो ऐसे में आम जनता की सुरक्षा का क्या होगा। उन्होंने पूछा, ‘मुख्यमंत्री इन सब पर चुप्पी क्यों साधे हुए हैं? प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था पर नियंत्रण नहीं कर पाने के पीछे उनकी क्या लाचारगी है?’ पासवान ने कहा, ‘सुशासन बाबू’ का श्रेय लेने वाले नीतीश के शासनकाल में अभियंताओं, चिकित्सकों, व्यावसायियों के बाद अब पुलिसकर्मी भी सुरक्षित नहीं हैं। बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं बची है। खुले आम रंगदारी मांगी जा रही है।’

वर्ष 1990 के राजद शासनकाल से भी वर्तमान में बिहार में स्थिति बदतर होने का आरोप लगाते हुए पासवान ने कहा कि जब वे यह कहा करते थे कि एक-दूसरे से हाथ मिलाए लालू-नीतीश अगर सत्ता में आ गए तो यहां पर ‘जंगलराज’ की फिर से वापसी हो जाएगी, तो उस पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की जाती थी। मगर देखिए इतने कम अंतराल में जंगलराज की वापसी हो गयी।
अपने संसदीय क्षेत्र में एक सहायक अवर निरीक्षक व एक ठेकेदार की हत्या तथा एक चिकित्सक के आवास सह क्लिनिक पर गोलीबारी पर पासवान ने चिंता जताई। शनिवार को बिहार के वैशाली जिले के सदर थाना अंतर्गत मनुआ गांव के समीप से पुलिस ने एक सहायक अवर निरीक्षक का शव बरामद किया।

वैशाली के पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि मृतक सहायक अवर निरीक्षक का नाम अशोक कुमार यादव है जो कि वैशाली थाने में पदस्थापित थे। उन्होंने बताया कि बक्सर जिला निवासी मृतक सहायक अवर निरीक्षक वर्तमान में अवकाश पर थे और उनके शरीर पर गोलियों के निशान मिले हैं। यादव की हत्या के कारणों के बारे में तत्काल पता नहीं चल पाया है।
उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला मुख्यालय हाजीपुर स्थित सदर अस्पताल भेजा जा रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

दूसरी ओर वैशाली जिला के विद्युपुर बाजार के समीप से शनिवार को ही पुलिस ने एक ठेकेदार हिमांशु कुमार का शव भी बरामद किया। वैशाली के पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि मृतक रामडौली गांव के निवासी थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
दूसरी ओर वैशाली जिले के सदर थाना अंतर्गत रामबहादुर इलाका निवासी चिकित्सक विवेकानंद झा के आवास सह क्लिनिक पर शुक्रवार की रात अज्ञात हमलावरों द्वारा गोलीबारी की गई थी।