Ram Mandir: राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने शनिवार को बैठक की। इस दौरान ट्रस्ट ने राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन की तारीख 3 अगस्त और 5 अगस्त सुझाई है। ट्रस्‍ट की ओर से पीएम मोदी को 3 और 5 अगस्‍त की तारीख भूम‍ि पूजन के लिए भेजी गई है।हालांकि इस पर अंतिम निर्णय पीएमओ को करना है। अयोध्‍या में शनिवार को हुई बैठक के बाद ट्रस्‍ट के महासचिव चंपत राय ने बताया कि मंदिर की नींव रखने के पहले तकनीकी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

इस बैठक में मंदिर की ऊंचाई और निर्माण की व्यवस्थाओं को लेकर भी चर्चा की गई। मंदिर के नक्शे में भी बदलाव करने का फैसला किया गया है। मंदिर में अब तीन की जगह पांच गुंबद होंगे। प्रस्तावित ऊंचाई से भी अब मंदिर की ऊंचाई ज्यादा होगी। ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि स्थिति सामान्य होने तक  फंड एकत्रित किया जाएगा। तीन से साढ़े तीन वर्षों में मंदिर का निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। चंपत राय ने कहा कि , PM को निवेदन किया गया है। स्वयं नृत्यगोपाल दास जी ने निवेदन किया है लेकिन अंतिम फैसला PMO को करना है। देश में अभी बॉर्डर और कई मामले चल रहें हैं। तारीख तय करके हमने PMO को भेज दी है, अंतिम फैसला PMO लेगा।

चंपत राय ने कहा कि हमारा स्पष्ट मत है कि समाज जितना धन देगा उतना धन मंदिर निर्माण में खर्च होगा, आज हम गणित नहीं लगा सकते, धार्मिक कार्यों में ऐसा करना भी नहीं चाहिए, भगवान के काम में पैसे की कमी नहीं आएगी। समाज के 10 करोड़ परिवारों से धनसंग्रह करने की चर्चा आज निकली है, इनसे सम्पर्क किया जाएगा। जब धनसंग्रह और बाकी की ड्राइंग पूरी हो जाएंगी, उसके बाद 3 से 3.5 साल में मंदिर के निर्माण का काम पूरा कर दिया जाएगा।

करीब ढाई घंटे तक चली इस बैठक में मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा भी शामिल रहे। राम मंदिर का मॉडल तैयार करने वाले चंद्रकांत सोमपुरा के अलावा उनके बेटे निखिल सोमपुरा भी अयोध्या में हैं।सोमनाथ मंदिर  का निर्माण भी इन लोगों ने ही किया है।