Ram Mandir Pran Prathistha: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में मुख्य यजमान के रूप में शामिल हुए हैं। साथ भी विधि-विधान से रामलला का प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चल रही पूजा-पद्धति को सनातन धर्म के अनुसार आगे बढ़ा रहे हैं।
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा है, ‘अयोध्या धाम में श्री राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा का अलौकिक क्षण हर किसी को भाव-विभोर करने वाला है। इस दिव्य कार्यक्रम का हिस्सा बनना मेरा परम सौभाग्य है। जय सियाराम! ‘
इससे पहले राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने रविवार को राम मंदिर कार्यक्रम को लेकर अपनी खुशी जाहिर की है। पीएम मोदी को को लिखे दो पन्नों के पत्र में, राष्ट्रपति ने कहा, ‘जैसा कि आपने अयोध्या में भगवान राम के जन्मस्थान पर बने नए मंदिर में प्रभु श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के लिए जाने के वास्ते खुद को तैयार किया है। मैं केवल उस अद्वितीय सभ्यतागत यात्रा की कल्पना कर सकती हूं, जो पवित्र परिसर में आपके द्वारा उठाए गए प्रत्येक कदम के साथ पूरी होगी।’
मोदी द्वारा किए गए 11 दिवसीय कठोर अनुष्ठान का उल्लेख करते हुए मुर्मू ने कहा यह न केवल एक पवित्र अनुष्ठान है, बल्कि भगवान राम के प्रति त्याग और समर्पण का एक सर्वोच्च आध्यात्मिक कार्य भी है। उन्होंने हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अयोध्या धाम में प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर देश भर में जश्न का माहौल भारत की शाश्वत आत्मा की एक निर्बाध अभिव्यक्ति है।
राष्ट्रपति ने आगे कहा, ‘हम सभी भाग्यशाली हैं कि हम अपने राष्ट्र के पुनरुत्थान में एक नए चक्र की शुरुआत देख रहे हैं। भगवान राम के साहस, करुणा और कर्तव्य पर निरंतर ध्यान जैसे सार्वभौमिक मूल्यों को इस भव्य मंदिर के माध्यम से लोगों के और करीब लाया जाएगा।
राष्ट्रपति के इस पत्र को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रिट्विट करते हुए लिखा, ‘माननीय राष्ट्रपति जी, अयोध्या धाम में राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा के पावन अवसर पर शुभकामनाओं के लिए आपका बहुत-बहुत आभार। मुझे विश्वास है कि यह ऐतिहासिक क्षण भारतीय विरासत एवं संस्कृति को और समृद्ध करने के साथ ही हमारी विकास यात्रा को नए उत्कर्ष पर ले जाएगा।’