Ram Mandir Inauguration: अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। 16 जनवरी से पूजन विधि आरंभ हो गई है। सबसे पहले यजमान की ओर से प्रायश्चित समारोह का संचालन किया जाएगा। इस समारोह में यजमानों की ओर से सरयू नदी के तट पर दशविध स्नान, विष्णु पूजा और गाय का तर्पण किया जाता है। मंगलवार को यजमानों की ओर से इस विधि का पालन किया जाएगा। दशविध स्नान में सभी पांच तत्व- पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु और आकाश को देव प्रतिमा में प्रतिष्ठित किया जाता है।

प्राण प्रतिष्ठा तक क्या-क्या होंगे कार्यक्रम

प्राण प्रतिष्ठा से पहले 17 जनवरी को रामलला की मूर्ति लेकर जुलूस अयोध्या पहुंचेगा। इस दौरान भव्य यात्रा निकलेगी। श्रद्धालु कलश में सरयू का जल लेकर राममंदिर पहुंचेंगे। इसके अगले दिन गर्भगृह में रामलला की प्रतिमा का स्थापित किया जाएगा। इस दौरान गणेश अंबिका पूजा, वरुण पूजा, मातृका पूजा, ब्राह्मण वरण और वास्तु पूजा की जाएगी।

19 जनवरी को राम मंदिर में पवित्र अग्नि प्रज्ज्वलित की जाएगी। इस दौरान नवग्रह की स्थापना और हवन किया जाएगा। 20 जनवरी को गर्भगृह को सरयू नदी के जल से पवित्र किया जाएगा और वास्तु शांति और अन्नाधिवास अनुष्ठान का आयोजन होगा। 21 जनवरी को रामलला की प्रतिमा को 125 कलश से स्नान कराया जाएगा।

22 जनवरी को होगी प्राण प्रतिष्ठा

22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी। इस दिन दोपहर 12.30 से 1 बजे तक का मुहूर्त है। इस दौरान रामलला के विग्रह का अभिषेक किया जाएगा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ समेत कुल 5 लोग गर्भगृह में मौजूद रहेंगे। प्राण प्रतिष्ठा के अगले दिन से श्रद्धालु रामलला के दर्शन कर सकेंगे।