देश में नया अध्याय लिख दिया गया है, 500 साल बाद अयोध्या में राम भगवान का सफलतापूर्वक प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम संपन्न करवा दिया गया है। इस समय सिर्फ अयोध्या में ही धूम नहीं है, पूरा देश ही अयोध्या बन चुका है। हर गली, हर नुक्कड़ पर दीप प्रज्वलित किए जा रहे हैं, जमकर आतिशबाजी हो रही है और सब एक बार फिर दिवाली मना रहे हैं।

बात चाहे जम्मू-कश्मीर की हो, चाहे केरल की हो या हो राजधानी दिल्ली की, हर तरफ सिर्फ जश्न का माहौल दिखा है। हर कोई भाव-विभोर हो चुका है और अपने-अपने अंदाज में भगवान राम का स्वागत कर रहा है। पूरे देश से ही इस समय लगातार अद्भुद तस्वीरें आ रही हैं, ऐसी तस्वीरें जो बताने के लिए काफी हैं कि राम राज्य ने अपनी दस्तक कलयुग में भी दे दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद भी अपने आवास पर दीप प्रज्वलित कर बड़ा संदेश देने का काम किया है।

राम वाली दिवाली की यहां देखिए सारी तस्वीरें

रॉयटर्स
रॉयटर्स
पीटीआई
पीटीआई
पीटीआई
पीटीआई
पीटीआई
पीटीआई

अब ये तो सारी तस्वीरें सामने आई हैं, ये अपने आप में बताने के लिए काफी हैं कि लोग कितने खुश हैं, कितने उत्साहित हैं। प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम में तो अयोध्या में चंद घंटों में समाप्त हो गया, लेकिन लोगों की खुशी, उनका जोश अभी तक देखने लायक चल रहा है। सोमवार को देर रात तक घरों के बाहर आतिशबाजी होती रही, लोग मिठाई खिला जश्न मनाते रहे।

जानकारी के लिए बता दें कि सोमवार को दोपहर में 12 बजकर 29 मिनट में राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को संपन्न कर दिया गया था। पीएम मोदी ने खुद अपने हाथों से सारी रीति रिवाज का पालन करते हुए उस कार्य को पूरा किया था। बड़ी बात ये रही कि उसी कार्यक्रम में पीएम मोदी का 11 दिनों से चला आ रहा लंबा व्रत भी टूटा था। असल में इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पीएम ने कठोर तपस्या की। उनकी तरफ से ना सिर्फ जमीन पर सोया गया, बल्कि उन्होंने अन्न का भी त्याग कर दिया था।