Ayodhya Ram Mandir News: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ 2025 (Maha Kumbh Mela 2025) मेले को लेकर देश-विदेश से श्रद्धालु त्रिवेणी संगम में स्नान के लिए पहुंच रहे हैं, जिनमें से भक्तों की भीड़ काशी (Kashi Vishwanath) और अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर (Ram Mandir Ayodhya) में रामलला के दर्शन के लिए भी जा रही है। इसके चलते अयोध्या में उम्मीद से ज्यादा भीड़ है। इसी वजह से अब राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के प्रमुख चंपत राय (Champat Rai) ने भक्तों के मांग की है कि भक्त अभी 10-20 दिन तक अयोध्या न आएं।
दरअसल, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के प्रमुख चंपत राय के हवाले से कहा गया कि हमारा यह निवेदन है कि आस-पड़ोस के भक्त 15-20 दिन के पश्चात दर्शन करने हेतु अयोध्या आएं, जिससे दूर से आने वाले भक्त अभी सुविधा से प्रभु के दर्शन कर सकें। इससे सभी को सुविधा होगी।
चंपत राय बोले- बसंत पंचमी के बाद आएं अयोध्या
चंपत राय के हवाले से कहा गया कि वसंत पंचमी के बाद फरवरी मास में काफी राहत रहेगी तथा मौसम भी अच्छा हो जाएगा। आसपास के भक्त यदि तब का कार्यक्रम बनाएं तो श्रेष्ठ रहेगा। इस निवेदन पर अवश्य विचार करें।
तीर्थ क्षेत्र के प्रमुख चंपत राय ने कहा कि प्रयागराज (Prayagraj Maha Kumbh 2025) में दिनांक 29 जनवरी को महाकुंभ में मौनी अमावस्या (Mauni Amavasya) का मुख्य स्नान है। अनुमान है कि लगभग 10 करोड श्रद्धालु दिनांक 29 जनवरी को प्रयागराज में स्नान करेंगे। बहुत बड़ी संख्या में प्रयागराज से भक्तजन अयोध्या के लिए भी पहुंच रहे हैं। ट्रेन एवं सड़क दोनों प्रकार से भक्तजन प्रयाग से अयोध्या आ रहे हैं।
झांसी से प्रयागराज जा रही ट्रेन पर उपद्रवियों का हमला, डर से यात्रियों में मची चीख-पुकार
अनहोनी रोकने के लिए किया भक्तों से निवेदन
उन्होंने कहा कि पिछले तीन दिनों से अयोध्या जी में श्रद्धालुओं की संख्या में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। अयोध्या धाम की जनसंख्या एवं आकार को देखते हुए यह कहा जा सकता है कि इतनी अधिक संख्या में भक्तों को एक दिन में रामलला के दर्शन कराना बहुत कठिन है और इसी कारण भक्तों को परेशानी हो रही है।
चंपत राय ने कहा कि भीड़ के चलते किसी भी प्रकार की अनहोनी को रोकने के लिए आवश्यक हो गया है कि व्यवस्थाओं में उपयुक्त परिवर्तन किए जाएं। भक्तों को अधिक पैदल भी चलना पड़ रहा है।
बता दें कि 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ 2025 (Maha Kumbh 2025) का अंत महाशिवरात्रि (Maha Shivratri) के साथ होगा। अब तक 17 दिनों में करीब 15 करोड़ श्रद्धालु त्रिवेणी संगम (Triveni Sangam) में स्नान कर चुके हैं और अभी मौनी अमावस्या के दिन करीब 10 करोड़ भक्तों के स्नान करने की संभावना है। वहीं यूपी सरकार का अनुमान है कि महाकुंभ 2025 में करीब 45 करोड़ श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचने वाले हैं। महाकुंभ की अन्य सभी खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।