राम मंदिर को लेकर अयोध्या के साथ-साथ पूरे देश में उत्साह का माहौल है। 22 जनवरी को पूरे जोर-जोर से प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होने जा रहा है। उस कार्यक्रम को लेकर भाजपा ने एक खास तैयारी कर रखी है। यात्रा निकालने से लेकर सोशल मीडिया पर माहौल बनाने तक, पार्टी लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखते हुए काफी कुछ करने जा रही है। लेकिन इस बीच बिहार के विधायक और राजद नेता की तरफ से एक विवादित बयान दे दिया गया है। उन्होंने जोर देकर कहा है कि 22 जनवरी को बीजेपी अयोध्या में ब्लास्ट करवा सकती है।

आरजेडी के इस नेता का नाम अजय यादव है जिन्होंने पार्टी की एक मीटिंग में कहा कि 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के वक्त बीजेपी राम भक्तों पर ही धार्मिक भावनाओं को भड़काने के लिए ब्लास्ट करवा सकती है। अब उन्होंने भाजपा पर तो निशान साधा ही, इसके साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी सियासी वार किया। उन्होंने आरोप लगाया कि देश की जनता का जो मेहनत का पैसा है, उसको राम मंदिर पर बर्बाद कर दिया गया।

वैसे इस समय निजी तौर पर पार्टी के नेता जरूर राम मंदिर का विरोध कर रहे हैं, लेकिन बिहार में महागठबंधन और पूरे देश में इंडिया एलायंस की तरफ से इस मुद्दे पर सुरक्षित खेला जा रहा है। कांग्रेस से लेकर समाजवादी पार्टी तक कोई भी राम मंदिर के इस कार्यक्रम का विरोध नहीं कर रहा है। एक तरफ अगर कांग्रेस 22 जनवरी से पहले ही राम मंदिर के दर्शन की तैयारी कर रही है तो सपा की तरफ से भी कहा गया है कि अगर निमंत्रण मिलेगा तो प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में जरूर जाया जाएगा।

राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की बात करें तो हजारों लोगों को निमंत्रण दिया जा चुका है। राजनेताओं से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक को उस कार्यक्रम के लिए बुलाया गया है।