Who is Arun Yogiraj: अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए अब कुछ ही दिन बचे हैं। इसी के साथ मंदिर के अंदर स्थापित की जाने वाली रामलला की मूर्ति को अंतिम रूप दे दिया गया है। मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के अनुसार, मैसूर स्थित अरुण योगीराज द्वारा बनाई गई मूर्ति को स्थापना के लिए चुना गया है।

सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन में सवालों का जवाब देते हुए मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि रामलला की वर्तमान मूर्ति को भी नए मंदिर के गर्भगृह में रखा जाएगा।

चंपत राय ने कहा, “प्राण प्रतिष्ठा दोपहर 12:20 बजे प्रारंभ होगी और 1 बजे तक पूरी हो जाएगी, यह अनुमान है। इसके बाद सभी महानुभाव, प्रधानमंत्री, डॉ. मोहन भागवत और मुख्यमंत्री अपने मनोभाव प्रकट करेंगे।”

कौन हैं रामलला की मूर्ति को आकार देने वाले योगीराज?

मैसूर के रहने वाले योगीराज मशहूर मूर्तिकारों के परिवार से हैं। उनका कहना है कि उनका परिवार 250 साल यानी पिछली पांच पीढ़ियों से यह काम कर रहा है।

योगीराज की गिनती देश के सबसे अधिक मांग वाले मूर्तिकारों में होती है। हालांकि उनके पास एमबीए की डिग्री है और उन्होंने कुछ समय के लिए नौकरी भी की, फिर भी वे अपने पारिवारिक पेशे में वापस आ गए।

उनके दादा, बी बासवन्ना शिल्पी को मैसूर के राजाओं का संरक्षण प्राप्त था। उन्हें मैसूर महल के शाही गुरु शिल्पी सिद्धांती सिद्धलिंग स्वामी द्वारा प्रशिक्षित किया गया था। बसवन्ना शिल्पी ने मैसूरु महल परिसर में स्थित गायत्री मंदिर को केवल 11 महीनों में 64 मूर्तियों बनाकर दी थीं।

श्रद्धालुओं के लिए कब से खुलेगा राम मंदिर?

22 जनवरी को राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के सभी कार्यक्रम पूर्ण हो जाएंगे। इसके अगले दिन यानी 23 जनवरी से राम भक्तों के लिए मंदिर खोल दिया जाएगा। राम भक्त गर्भगृह में रामलला के दर्शन कर सकेंगे। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। भक्तों के दर्शन कराने के साथ इसी तारीख से प्रथम तल का निर्माण शुरू हो जाएगा। निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्रा के मुताबिक, भूतल पर रामलला विराजमान होंगे। प्रथम तल पर सभी भाइयों के साथ राम दरबार होगा। भूतल और प्रथल तल तक दर्शन की अनुमति सभी को होगी, लेकिन दूसरे तल पर केवल विशेष अनुष्ठान का केंद्र बनाया गया है। इस वजह से वहां जाने की अनुमति सभी को नहीं होगी।

16 से 22 जनवरी तक ट्रेनों की आवाजाही रहेगी प्रभावित

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को कहा कि अयोध्या में राम मंदिर प्रतिष्ठा समारोह से पहले, शीर्ष प्राथमिकता पर किए जा रहे पटरियों के दोहरीकरण और विद्युतीकरण के कारण 16 से 22 जनवरी तक ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित रहेगी। वंदे भारत सहित दस ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, जबकि दून एक्सप्रेस सहित 35 ट्रेनें वैकल्पिक मार्गों पर चलेंगी। 14 अन्य ट्रेनों के परिचालन पर भी असर पड़ेगा।