बहन-भाई के स्नेह के बंधन का पर्व रक्षा बंधन सोमवार को देशभर में उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। इस पर्व पर बहनें अपने रिश्तों के भाइयों के घर पर जाकर राखी बांधती हैं और भाई उन्हें रक्षा का उपहार देते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कलाई पर उनकी पाकिस्तानी बहन पिछले 29 सालों से राखी बांध रही हैं। इस बार वह 30वीं बार राखी बांधेंगी। यह उनके लिए बहुत ही भावनात्मक अवसर होता है।
जब मोदी RSS कार्यकर्ता थे, तब से निभा रहीं परंपरा
पाकिस्तानी मूल की महिला कमर मोहसिन शेख उन्हें तब से राखी बांध रही हैं, जब नरेंद्र मोदी आरएसएस के एक साधारण कार्यकर्ता थे। वह इस परंपरा को आज भी बनाए रखी हैं। आरएसएस कार्यकर्ता के तौर पर बिताए दिनों को याद करते हुए कमर ने एक इंटरव्यू में कहा था, “जब मैंने पहली बार नरेंद्र भाई को राखी बांधी थी, तब वह एक कार्यकर्ता थे, लेकिन अपनी कड़ी मेहनत और दूरदर्शिता के दम पर वह प्रधानमंत्री बन गए।”
कमर शेख का जन्म पाकिस्तान के कराची में एक मुस्लिम परिवार में हुआ है। 1981 में उन्होंने भारत के मोशिन शेख से निकाह किया था। तब से वह भारत में बस गईं। इसके बाद वह हमेशा के लिए यहां की हो गईं।
एबीपी की खबर के मुताबिक कमर शेख की पीएम नरेंद्र मोदी से मुलाकात 1990 में गुजरात के तत्कालीन राज्यपाल स्वर्गीय डॉ. स्वरूप सिंह के जरिए हुई थी। दोनों लोगों एयरपोर्ट पर पहली बार मिले थे। कमर शेख का कहना है कि पहली मुलाकात काफी यादगार है। राज्यपाल स्वर्गीय डॉ. स्वरूप सिंह ने नरेंद्र मोदी से कहा था कि कमर शेख को वह अपनी बेटी मानते हैं, तब नरेंद्र मोदी ने कहा था कि वह उनको अपनी बहन मानेंगे। इसके बाद से शेख हर रक्षाबंधन पर उनको राखी बांधती आ रही हैं।
प्रधानमंत्री को बांधने के लिए कमर शेख ने इस बार खास तरह की राखी बनाई हैं। उनके मुताबिक, “इस साल जो राखी बनाई हैं, वह मखमल पर बनी है। इसमें मोती, धातु की कढ़ाई और टिक्की का इस्तेमाल किया गया है।”