भाई-बहन के पावन पर्व रक्षाबंधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को शुभकामनाएं दीं। वहीं, उनकी सरकार के विभिन्न मंत्रियों और कई सूबों के मुख्यमंत्रियों ने भी इस त्यौहार को मनाया। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी तो अस्पताल में भर्ती केंद्रीय राज्य मंत्री संजीव बालियान को राखी बांधने पहुंच गई। बड़ी बहन का प्यार देख बालियान ने फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया, “रक्षाबंधन के पावन पर्व पर बड़ी बहन का प्यार और स्नेह प्राप्त हुआ।”

उधर, बिहार की राजधानी पटना में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रक्षाबंधन के मौके पर पेड़ को राखी बांधी। उन्होंने पत्रकारों को बताया, “बहन और भाई जिस तरह से एक दूसरे की रक्षा करते हैं, उसी तरह हमें भी पेड़ों की रक्षा करनी चाहिए। 2012 से हमने इसकी शुरूआत की है कि रक्षाबंधन के दिन वृक्ष रक्षा दिवस भी मनाना चाहिए।”

वहीं, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी भोपाल में कई महिलाओं से रक्षासूत्र बंधवाया। इसी बीच, बीजेपी शासित असम के गुवाहाटी में सीएम हिमंत बिस्वा सरमा को रक्षाबंधन के मौके पर महिलाओं ने राखी बांधी। वह बोले, “आज रक्षाबंधन के दिन पूरे भारत और असम में जितनी भी मेरी बहनें हैं सभी को प्रणाम करता हूं और सभी से आशीर्वाद की अपेक्षा करता हूं।”

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने परिवार के साथ रक्षा बंधन मनाया। उन्होंने अपनी पोती काश्वनी से राखी बंधवाई। गोवा के सीएम प्रमोद सावंत ने भी रवींद्र भवन में महिलाओं से राखी बंधवाई।

लोजपा नेता चिराग पासवान ने राखी के त्यौहार पर कुछ पुरानी तस्वीरें साझा कीं। लिखा- यह त्योहार भाई बहनों में आपसी विश्वास का प्रतीक है। एक साल में राजनीतिक महत्वाकांक्षाओं ने मेरे हंसते-खेलते परिवार में कितना कुछ बदल दिया पिछले वर्ष की यह तस्वीरें बयां करती है। मेरी शुभकामनाएं है कि हर भाई बहन सदा एक दूसरे के साथ उम्र भर इस प्यार और विश्वास के रिश्ते को निभाए।

वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने रविवार को राज्य के लोगों को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि यह भाई बहन के विशेष रिश्ते का पर्व है। बनर्जी ने ट्वीट किया, “रक्षा बंधन पर सभी को मेरी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं। भाइयों और बहनों के विशेष रिश्ते के पर्व को मनाते हुए आइये, हम हमेशा एक दूसरे की रक्षा का संकल्प लें।”

पश्चिम बंगाल में रक्षा बंधन मनाया जा रहा है तथा तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी, दोनों दलों में महिला सदस्यों और समर्थकों ने नेताओं के हाथ पर राखी बांधी और एक दूसरे को शुभकामनाएं दी। तृणमूल कांग्रेस के नेताओं और राज्य सरकार में मंत्री फरहाद हकीम, सुजीत बोस और अरूप बिस्वास ने क्रमशः चेतला, लेक टाउन और नेताजी इनडोर स्टेडियम में आयोजित समारोह में हिस्सा लिया।

इससे पहले, ओडिशा में रक्षाबंधन के मौके पर कालाहांडी ज़िले के भवानीपटना में महिला सुरक्षाकर्मी ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को राखी बांधी। बता दें कि भाई-बहन के रिश्तों के इस त्यौहार को राखी के नाम से भी जाना जाता है।