उत्तरप्रदेश में राज्यसभा चुनाव के लिए प्रीति महापात्रा की एंट्री कांग्रेस उम्मीदवार कपिल सिब्बल के लिए खतरा बन सकती है। कुछ भाजपा और स्वतंत्र विधायकों के समर्थन से चुनाव में उतरी हैं प्रीति सिब्बल के साथ ही बाकी पार्टियों के लिए भी मुसिबत खड़ी कर सकती है। कांग्रेस ने कपिल सिब्बल को अपना उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस के पास यूपी में केवल 29 वोट हैं। सिब्बल को जीतने के लिए 34 वोटों की चाहिए है। ऐसे में उन्हें जीत के लिए पांच वोटों की जरूरत होगी। प्रीति के चुनाव में कूदने से उन्हें ये पांच वोट मिलते मुश्किल नजर आ रहे हैं।

Read Also: क्‍यों गुजरात से आकर यूपी में राज्‍यसभा चुनाव लड़ रही हैं मोदी समर्थक प्रीति महापात्रा, जानिए

यूपी में राज्यसभा की 11 सीटों के लिए 12 उम्मीदवार मैदान में हैं। समाजवादी पार्टी ने सात, बसपा ने दो, कांग्रेस और भाजपा ने एक-एक उम्मीदवार उतारा है। इनके साथ ही निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में प्रीति महापात्रा हैं।

Read Also: 11 जून को कैसे होगा राज्यसभा के 57 सांसदों का चुनाव, जानिए

समाजवादी पार्टी की बात करें तो उसके पास विधानसभा में 229 वोट हैं, लेकिन उसे अपने सातों उम्मीदवारों को जीताने के लिए 238 वोटों की जरूरत है। लेकिन समाजवादी पार्टी पीस पार्टी के अनीसुर्रहमान और मलिक कमाल यूसुफ और कुछ अन्य नेताओं के वोट हासिल कर लेगी। ऐसे में उसके सातों उम्मीदवारों की जीत में मुश्किल नजर नहीं आ रही है। 41 वोट रखने वाली पार्टी भाजपा ने शिव प्रताप शुक्ला को अपना उम्मीदवार बनाया है। 34 वोटों के बाद भाजपा के पास बचते हैं बाकी के सात वोट। लेकिन भाजपा का कहना है कि वह अपने बचे वोट सपा, बसपा और कांग्रेस को नहीं देगी। इससे साफ है कि भाजपा के बाकी बचे वोट प्रीति के खाते में जाएंगे।

बहुजन समाज पार्टी ने अपने दो उम्मीदवार चुनाव में हैं। लेकिन बसपा के पास अपने दोनों उम्मीदवारों को जीताने के लिए वोट हैं।

Read Also: राज्‍य सभा चुनाव का पूरा गणित समझने के लिए यहां क्लिक करें 

राज्यसभा चुनाव से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें।