-
राज्यसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से कई भाजपा विधायकों व अन्य के समर्थन वाली निर्दलीय उम्मीदवार प्रीति महापात्रा ने नामांकन दाखिल किया है। प्रीति गुजरात में पीएम मोदी की रैली के लिए महिलाओं की भीड़ जुटा चुकी है। हालांकि, उनका कहना है कि उनका भाजपा से कोई ताल्लुक नहीं है। उन्होंने कहा, 'मैं यूपी से राज्यसभा सांसद बनना चाहती हूं क्योंकि यह राज्य काफी पिछड़ा हुआ है, यहां बहुत काम करने की जरूरत है। पीएम मोदी भी यहां से सांसद हैं और मैं भी स्वच्छता और विकास के लिए काम करना चाहती हूं।' अगले स्लाइड्स में जानिए, प्रीति महापात्रा के बारे में…
-
प्रीति महापात्रा गुजरात से हैं। उनके पति हरिहर महापात्रा अरबपति बिजनेसमैन हैं। (Photo Source: Facebook)
-
36 साल की प्रीति अपने आपको समाजसेविका बताती हैं और एक एनजीओ भी चलाती हैं। (Photo Source: Facebook)
प्रीति का कहना है कि उनके एनजीओ ‘कृष्ण लीला फाउंडेशन’ ने पीएम नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत कैंपेन का हिस्सा बनने के लिए गुजरात में शौचालयों का निर्माण करवाया था। प्रीति ने साल 2014 में नरेंद्र मोदी विचारक मंच का हिस्सा रहते हुए मोदी की रैली के लिए महिला समर्थकों को जुटाया था। (Photo Source: Facebook) -
प्रीति के पति हरिहर महापात्रा ने भी एकबार यह कहकर सबको चौंका दिया था कि वह देश की सबसे बड़ी बिल्डिंग बनाएंगे। यह प्रोजेक्ट गुजरात में बनना था जिसका फिलहाल कोई अता-पता नहीं है। (Photo Source: Facebook)
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ प्रीति। (Photo Source: Facebook)
-
प्रीति की अपने पति हरिहर के साथ एक तस्वीर। (Photo Source: Facebook)
-
प्रीति और हरिहर आधा दर्जन से ज्यादा कंपनियों के मालिक हैं जो एविएशन, टेलीमीडिया, हॉस्पिटेलिटी, रीयल एस्टेट, हीरे, जूलरी में डील करती हैं। (Photo Source: Facebook)
-
यह भी बताया जा रहा है कि प्रीति और हरिहर के दुबई में भी कुछ फैशन स्टोर्स हैं। (Photo Source: Facebook)
-
दोस्तों के साथ पार्टी करतीं प्रीति महापात्रा।(Photo Source: Facebook)
-
एक साल पहले हुए मोदी समर्थक महिला संपर्क प्रोग्राम में प्रीति महापात्रा (बीच में)। (Photo Source: Facebook)
-
मोदी समर्थक महिला संपर्क प्रोग्राम में प्रीति महापात्रा की एक और तस्वीर।(Photo Source: Facebook)
-
गुजरात की सीएम आनंदीबेन के साथ तस्वीर क्लिक करवातीं प्रीति।(Photo Source: Facebook)
