महाराष्ट्र में बीजेपी के चुनावी घोषणापत्र में वीर सावरकर को भारत रत्न देने की मांग को लेकर देश की राजनीति में एक बार फिर सावरकर पर बहस छिड़ गयी है। इसी बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने ट्वीट कर सावरकर की तारीफ की है। सिंघवी ने कहा है कि सावरकर ने आजादी के लड़ाई एक अहम भूमिका निभाई और देश के लिए जेल जाना स्वीकार किया। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वह नीजी तौर पर उनकी विचारधारा से सहमत नहीं है।
देश के लिए जेल गए सावरकर: दरअसल अभिषेक मनु सिंघवी ने अपने ट्वीटर पर लिखा है कि, ‘मैं व्यक्तिगत तौर पर सावरकर की विचारधारा से सहमत नहीं हूं लेकिन इस तथ्य को नकारा नहीं जा सकता कि वह निपुण व्यक्ति थे जिन्होंने आजादी की लड़ाई में अहम भूमिका निभाई, दलितो की लड़ाई लड़ी और देश के लिए जेल भी गए। यह कभी नहीं भूलना चाहिए।’
By-Elections 2019 Voting LIVE Updates
I personally don’t subscribe to Savarkar’s ideology but that doesn’t take away the fact that he was an accomplished man who played part in our freedom struggle, flights for Dalit rights and went to jail for the country. #NeverForget
— Abhishek Singhvi (@DrAMSinghvi) October 21, 2019
PM मोदी की तारिफ कर चुके सिघंवी: बता दें कि अभिषेक मनु सिंघवी इससे पहले कांग्रेस पार्टी के खिलाफ जाकर पीएम मोदी की तारीफ कर चुके है। सिंघवी ने कहा था कि जहां कोई तारिफ के काबिल हो उसे वहां तारिफ करनी चाहिए । पीएम मोदी स्वच्छता के संदेश के लिए देश के बॉलीवुड की सॉफ्ट पावर का उपयोग कर रहे है, ताकि अधिक से अधिक लोगों तक गांधी जी का यह संदेश पहुंच सके।
Maharashtra Assembly Elections 2019 Voting Live Updates
हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 LIVE Updates
इंदिरा गांधी ने जारी किया था डाक टिकट: गौरतलब है कि इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने मुंबई में कहा था कि प्रधानमंत्री रहते हुए इंदिरा गांधी ने सावरकर कि याद में डाक टिकट जारी किया था। उन्होंने यह भी कहा था कि हम सावरकर के खिलाफ नहीं उनके विचारधारा के खिलाफ है। कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने इस पर टिप्पणी करते हुए कहा था कि इस देश में यदि सावरकर को भारत रत्न देने की बात होती है तो अब भगवान ही बचाए।