Karnataka Reservation Controversy: कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने सरकारी ठेकों में अल्पसंख्यकों को चार प्रतिशत आरक्षण देने का प्रावधान लागू किया है, जिसको लेकर बीजेपी सिद्धारमैया सरकार पर हमलावर है। आज जब संसद शुरू हुई तो राज्य सभा के नेता सदन जेपी नड्डा ने कर्नाटक सरकार को घेर लिया। उन्होंने विरोध के दौरान डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार के बयान का जिक्र किया जिसमें उन्होंने संविधान बदलने की बात कही थी।
दरअसल, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि कर्नाटक विधानसभा में ठेकेदारों को ठेके देने के लिए 4% आरक्षण देने का प्रस्ताव पारित किया गया है। सरदार पटेल और अंबेडकर ने कहा था कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा।
संविधान बदलने की बात को लेकर डीके शिवकुमार को घेरा
जेपी नड्डा ने कहा कि तेलंगाना विधानसभा में सबसे पहले उन्होंने एससी, एसटी और ओबीसी के अधिकारों को छीनकर मुसलमानों और अल्पसंख्यकों को आरक्षण दिया। जेपी नड्डा ने डीके शिवकुमार का बयान भी दोहराया और कहा कि डीके शिवकुमार ने फिर कहा है कि संविधान कांग्रेस ने दिया है और संविधान बदलने का काम भी कांग्रेस ही करेगी। कोई पश्चाताप नहीं है।
‘यह मुसलमानों के खिलाफ प्रोजेक्ट है’, ओवैसी बोले- AIMPLB का वक्फ बिल के खिलाफ विरोध सही
नड्डा बोले- कांग्रेस ने उड़ाई संविधान की धज्जियां
जेपी नड्डा ने राज्यसभा में कहा कि यह बेहद दुखद है कि कांग्रेस पार्टी अपने आप को संविधान की रक्षक बताती है लेकिन वो संविधान की धज्जियां उड़ाने का प्रयास कर रही है। जेपी नड्डा ने कहा कि भीमराव अंबेडकर ने लिखा है कि धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होगा लेकिन कांग्रेस पार्टी संविधान की धज्जियां उड़ा रही है।
क्या बोले थे डीके शिवकुमार?
एक टीवी कार्यक्रम के दौरान कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार ने मुस्लिम आरक्षण को लेकर बयान दिया था। उन्होंने राज्य में आरक्षण के मुद्दे को लेकर मचे विवाद पर कहा था कि देखते हैं और इंतजार करते हैं। कोर्ट से जो भी फैसला आएगा, हमने कुछ शुरू किया है। मुझे पता है कि सब कोर्ट जाएंगे। हमें एक अच्छे दिन का इंतजार करना होगा, वह दिन आएगा। बहुत सारे बदलाव हैं, संविधान बदल रहा है, और ऐसे फैसले हैं जो संविधान को बदल देते हैं।