जून से अगस्त के बीच रिक्त होने जा रही राज्यसभा की 57 सीटों पर 10 जून को चुनाव होगा। चुनाव आयोग ने गुरुवार, 12 मई को राज्यसभा के चुनावी कार्यक्रम की घोषणा की। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। इसके अलावा वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकबी को भी दोबारा चुनकर आना जरूरी होगा। कपिल सिब्बल, जयराम रमेश और अंबिका सोनी जैसे कांग्रेस के कई दिग्गजों का कार्यकाल भी खत्म होने जा रहा है। साथ ही, बसपा के राज्यसभा सांसद सतीशचंद्र मिश्रा का कार्यकाल भी समाप्त हो रहा है।
चुनाव आयोग द्वारा की गई घोषणा के मुताबिक, 24 मई को नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा, नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 31 मई है, 1 जून को नामांकन की जांच होगी, नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 3 जून होगी और 10 जून को सभी 57 सीटों पर चुनाव होंगे।
जिन 57 सीटों पर चुनाव होने हैं, इनमें सबसे अधिक 11 सीटें उत्तर प्रदेश में हैं, जबकि महाराष्ट्र और तमिलनाडु में 6-6 सीटें हैं। आंध्र प्रदेश की 4 सीटें, तेलंगाना की 2, छत्तीसगढ़ की 2, मध्य प्रदेश की 3, कर्नाटक की 4 और ओडिशा (Odisha) की 3 सीटों पर मतदान होगा। इसके अलावा, पंजाब की 2, राजस्थान की 4, उत्तराखंड की 1, बिहार की 5, झारखंड की 2, हरियाणा की 2 सीटों पर चुनाव होंगे।
उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक 11 सीटों के लिए होंगे चुनाव
उत्तर प्रदेश में भाजपा के 5 सदस्यों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है जबकि सपा के तीन और बसपा के दो और कांग्रेस के एक सदस्य का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। मौजूदा विधायकों की संख्या को देखते हुए यूपी से बसपा और कांग्रेस के लिए राज्यसभा के दरवाजे बंद होते दिखाई दे रहे हैं। मौजूदा स्थिति में 11 में से 7 भाजपा और तीन सपा के खाते में जा सकती है जबकि 11वीं सीट के लिए कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता है।
57 सीटों में से बीजेपी के पास 23 सीटें हैं और आठ पर कांग्रेस का कब्जा है। इस चरण में होने जा रहे राज्यसभा चुनाव के बाद एमके स्टालिन के नेतृत्व वाली डीएमके और अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी की ताकत बढ़नी तय मानी जा रही है।
पिछले महीने, भाजपा ने द्विवार्षिक चुनावों के बाद संसद के उच्च सदन में 100 का आंकड़ा पार कर लिया था और 1990 के बाद ऐसा करने वाली पहली पार्टी बनी थी। 245 सदस्यों वाले सदन में बहुमत के लिए 123 की संख्या होनी चाहिए।
