गुजरात राज्यसभा उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के दो उम्मीदवार दिनेश अनवाडिया और राम मोकारिया ने बृहस्पतिवार को नामांकन दायर कर दिया है। यह नामांकन दायर करने का अंतिम तारीख थी और इस उपचुनाव में कांग्रेस ने किसी उम्मीदवार को नहीं उतारा है। ऐसे में भाजपा प्रत्याशियों के विजयी घोषित होने की उम्मीद है और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल की सीट बीजेपी के खाते में जाना तय है।
गुजरात से कुल 11 राज्यसभा सीटें हैं। दिनेश अनवाडिया और राम मोकारिया के आधिकारिक रूप से विजेता घोषित होने के बाद, बीजेपी की राज्य में छह से बढ़कर आठ सीट हो जाएंगे। वहीं कांग्रेस के पास मात्र तीन सीट बचेंगी। गुजरात से कांग्रेस के डॉ अमी याग्निक, नारनभाई राठवा और शक्तिसिंह गोहिल अभी राज्यसभा सांसद हैं। वहीं बीजेपी के मौजूदा राज्यसभा सांसद नरहरी अमीन, राम-इलबेन बारा, एस जयशंकर, जुगलसिंह लोचन-डवाला, मनसुख मंड-अविया और परषोत्तम रुपाला हैं।
”गुजरात के मुख्य चुनाव अधिकारी एस मुरली कृष्णा ने कहा “केवल चार उम्मीदवारों ने दो राज्यसभा सीटों के लिए अलग-अलग चुनावों के लिए अपना नामांकन दाखिल किया। ये सभी भाजपा से हैं।” चुनाव अधिकारी सीबी पांड्या ने बताया कि राज्य में मुख्य विपक्षी पार्टी के उम्मीदवार नहीं उतारने की वजह से भाजपा के दोनों प्रत्याशियों को विजेता घोषित किया जा सकता है। वैसे चुनाव एक मार्च को होने हैं। उन्होंने बताया कि भाजपा ने दिनेश अनवाडिया और राम मोकारिया और उनके दो डमी उम्मीदवारों ने नामांकन किया है।
पांड्या ने बताया कि कांग्रेस की ओर से किसी के नामांकन दायर नहीं करने की वजह से मतदान की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि डमी उम्मीदवार अपना नामांकन वापस ले लेंगे। नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 22 फरवरी है। अनवाडिया प्रदेश भाजपा के ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष हैं जबकि मोकारिया एक कूरियर कंपनी चलाते हैं।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल और भाजपा के अभय भारद्वाज के निधन की वजह से खाली हुई सीटों पर उपचुनाव हो रहा है। राज्यसभा में पटेल का कार्यकाल अगस्त 2023 तक और भारद्वाज का कार्यकाल जून 2026 तक था। भाजपा ने अनवाडिया को पटेल की निधन से खाली हुई सीट के लिए उतारा है जबकि मोकारिया भारद्वाज की सीट के लिए मैदान में हैं। गुजरात विधानसभा में भाजपा के 111 सदस्य हैं जबकि कांग्रेस के विधायकों की संख्या 65 है। कांग्रेस के पास एक भी सीट जीतने के लिए संख्या बल नहीं है।