राज्यसभा चुनावों के लिए होने वाली वोटिंग से ठीक पहले उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव को बड़ा झटका लगा है। पहले राजा भैया ने सपा के बजाए बीजेपी के प्रत्याशी को वोट देने के ऐलान किया और अब अखिलेश के अपने ही विधायक उन्हें धोखा दे सकते हैं। इतना ही नहीं, अखिलेश को अपना दल कमेरावादी की प्रमुख और विधायक पल्लवी पटेल से भी धोखा मिल सकता है। इसकी वजह यह कि पल्लवी पटेल समेत सपा के 8 विधायक सपा की अहम बैठक में नहीं पहुंचे हैं और उनसे सपा का संपर्क नहीं हो पा रहा है जो कि सपा के लिए वोटिंग से पहले एक बड़ा झटका लगा है।

बता दें कि 27 फरवरी को यूपी की 10 राज्यसभा सीटों पर वोटिंग होनी है। समाजवादी पार्टी ने सोमवार को अपने विधायकों के सात बैठक कर वोटिंग को लेकर चर्चा की है। सपा मुखिया अखिलेश यादव ने रात में अपने विधायकों को पार्टी कार्यालय में बुलाकर एक डिनर भी होस्ट किया था। इसको लेकर सूत्रों का कहना है कि बीजेपी ने खेला कर दिया है। इसके चलते चर्चाएं हैं कि इस बार बीजेपी के प्रत्याशी के लिए वोटिंग हो सकती है। यह भी कहा जा रहा है कि बीजेपी से कई विधायकों ने डील कर ली है।

सपा के गायब विधायकों की बात करें तो इसमें राकेश पांडेय, अभय सिंह, राकेश प्रताप सिंह, मनोज पांडेय, विनोद चतुर्वेदी, महाराजी प्रजापति पूजा पाल और पल्लवी पटेल इस लिस्ट में शामिल हैं। इसके चलते तमाम तरह की अटकले लगाई जा रही हैं। हालांकि सपा अभी भी यह दावा कर रही है कि उसके पास वोटिंग के लिए पर्याप्त नंबर हैं और कोई भी विधायक गायब नहीं हैं लेकिन सूत्र बताते हैं कि शायद बीजेपी ने बिहार की तरह ही यूपी में खेला कर दिया है।

सुबह 10 बजे पहुचंगे सारे विधायक

मगंलवार के प्रोग्राम की बात करें तो अखिलेश यादव ने सुबह 10 बजे सभी विधायकों को पार्टी कार्यालय में बुलाया है। सुबह ही सभी विधायकों को उम्मीदवारों का कोटा आवंटित किया जाएगा कि कौन सा विधायक किसे वोट करेगा। इसके बाद सारे के सारे विधायक विधानभवन जाकर अपने प्रत्याशियों के लिए वोटिंग करेंगे। गौरतलब है कि जो विधायक गायब हैं, उनमें से तीन ब्राह्मण, दो क्षत्रिय, एक पूर्व मंत्री की विधायक पत्नी हैं। सपा दावा कर रही है कि सभी उसके साथ हैं।

बीजेपी ने कर दिया खेला

बता दें कि समाजवादी पार्टी ने जया बच्चन, आलोक रंजन और रामजी लाल सुमन को राज्यसभा का प्रत्याशी बनाया है। दूसरी ओर बीजेपी ने अपनी फील्डिंग पूरी तरह से सेट करने के लिए सारे दांव चल दिए हैं।

सपा के विधायकों का गायब होना और राजा भैया खेमे का बीजेपी के साथ चले जाना इस बात का संकेत दे रहा है कि बीजेपी सपा के तीसरे उम्मीदवार की राज्यसभा की उम्मीदों पर पानी फिर सकता है।