कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। ये तस्वीर कांग्रेस के राज्यसभा सांसद और पूर्व आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर की है। राजीव द्वारा शेयर की गई इस तस्वीर में प्रियंका गांधी और उनकी दादी इंदिरा की तस्वीर एक साथ हैं। जैसे ही शुक्ला ने इस तस्वीर को पोस्ट किया यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे।
शुक्ला ने इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा है “क्या रेसेम्ब्लेंस है।” इसपर लोग उन्हें और प्रियंका दोनों को ट्रोल करने लगे। मध्य प्रदेश के भाजपा विधायक इन्दु तिवारी ने इस तस्वीर को रीट्वीट करते हुए कहा कि आपकी दादी से आपकी नाक मिल सकती है, तो क्या सिंधिया के विचार भी नहीं मिल सकते। शुक्ला के इस ट्वीट पर पनागर के विधायक ने लिखा “आपकी दादी से आपकी नाक मिल सकती है, तो क्या सिंधिया जी के उनके दादी से विचार भी नहीं मिल सकते।”
आपकी दादी से आपकी नाक मिल सकती है,
तो क्या @JM_Scindia जी के उनके दादी से विचार भी नहीं मिल सकते
via @Rajput_Ramesh @yashodhararaje @VasundharaBJP @DushyantDholpur #ScindiaJoinsBJP pic.twitter.com/MRyM8BCKZE— Indu Tiwari (@indutiwarijbp) March 12, 2020
कांग्रेसी दादी की नाक मिलाते है लेकिन दादा फिरोज खान को क्यों भूल जाते है?
— अमर नारायण सिंह (@amar_narayan824) March 12, 2020
इन्दु तिवारी के ये ट्वीट करते ही लोगों की प्रतिक्रियाएं आने लगीं। एक अन्य यूजर ने लिखा “दादी से नाक मिली तो खुशी कि बात है और दादी से विचार मिले तो गद्दार? ये क्या बात हुई।” एक यूजर ने लिखा “इनकी नाक भी नही मिल रही है ये तो इन्होंने इन्द्रा गांधी बनने के लिए प्लास्टिक सर्जरी करवाई है।” एक अन्य यूजर ने लिखा “कांग्रेसी दादी की नाक मिलाते है लेकिन दादा फिरोज खान को क्यों भूल जाते है?”
बता दें देश में बढ़ते कोरोना वायरस के मामलों को लेकर प्रियंका गांधी ने एक ट्वीट किया है। गांधी ने एक वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ”आज दुनिया के तमाम देशों समेत हमारा देश भी कोरोना वायरस जैसी महामारी चपेट में है। एक जिम्मेदार नागरिक होने के नाते कुछ छोटी-छोटी सावधानियां करके हम इस बीमारी को फैलने से रोक सकते हैं। आइए मिलकर इस महामारी को परास्त करें।”