Congress Leader Mani Shankar Aiyar News: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने एक चौंकाने वाले बयान में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की एजुकेशन क्वालिफिकेशन पर सवाल उठाते हुए दावा किया कि वे कैंब्रिज और इंपीरियल कॉलेज में दो बार फेल हुए थे। मणिशंकर अय्यर के एक इंटरव्यू का एक पार्ट भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित मालवीय ने एक्स पर शेयर किया है।
सोशल मीडिया एक्स पर बीजेपी नेता की तरफ से शेयर किए गए वीडियो में अय्यर को यह सुनते हुए देखा जा सकता है, ‘इंदिरा गांधी का नाम सभी जानते हैं वैसे ही जब राजीव गांधी पीएम बने तो लोगों ने सोचा और मैंने सोचा कि ये एयरलाइन पायलट है। दो बार फेल हो चुका है। मैं उसके साथ कैंब्रिज में पढ़ा था। वहां पर वह फेल हो चुके थे और कैंब्रिज में फेल होना बहुत ही मुश्किल है। फर्स्ट क्लास मिलना काफी आसान है। क्योंकि यूनिवर्सिटी अपनी छवि को बरकरार रखने की कोशिश करती है। कि सभी कम से कम पास तो हो जाए। इसके बावजूद भी राजीव फेल हुए। फिर वो लंदन के इंपीरियल कॉलेज गए। वहां पर दोबारा फेल हो गए। तो मैंने सोचा कि ऐसे व्यक्ति को क्या प्रधानमंत्री बनना है।’ यह इंटरव्यू THE Ewer (Chill-Pill) का बताया जा रहा है। जनसत्ता इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।
मणिशंकर अय्यर पर हरीश रावत ने बोला हमला
समाचार न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में हरीश रावत ने मणिशंकर अय्यर पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा, ‘मैं ऐसे व्यक्ति पर टिप्पणी नहीं करना चाहता जो निराश व्यक्ति है। मैं राजीव गांधी को जानता था, जिन्होंने देश को आधुनिक दृष्टिकोण दिया। उन्होंने अर्थव्यवस्था के उदारीकरण के लिए भी ठोस कदम उठाए। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि पार्टी (कांग्रेस) का एक वर्ग उनके साथ खड़ा नहीं हुआ, वरना देश का इतिहास कुछ और होता। विपक्ष के नेता के तौर पर उनके भाषण आज भी नेताओं का मार्गदर्शन करते हैं। ऐसी बातें कुंठित मानसिकता वाला व्यक्ति कह सकता है।’
गांधी परिवार ने बनाया और बिगाड़ा मेरा करियर
राजीव गांधी को कंप्यूटर क्रांति के लिए जाना जाता है- दानिश अली
समाचार न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में ही कांग्रेस नेता दानिश अली ने कहा, ‘देखिए राजीव गांधी को इस देश में कंप्यूटर क्रांति के लिए और आईटी की क्रांति के लिए जाना जाता है। देश को आधुनिकिकरण की तरफ ले जाने के लिए जाना जाता है। अब कौन क्या कहता है और मैं चाहूंगा कि पीड़ा है वो कुछ और है। आज देश में जो पंचायती राज का सिस्टम है वो तो राजीव गांधी ने ही शुरू किया था।’ राम मंदिर टिप्पणी पर मणिशंकर अय्यर की बेटी को RWA का नोटिस