राजस्थान के धौलपुर में एक पूर्व छात्र ने स्कूल के प्रधानाचार्य पर गोली चला दी। पूर्व छात्र ने तीन-तीन फायर किए लेकिन किसी तरह प्रिंसिपल ने अपनी जान बचाई। उनको कोई चोट नहीं आई और वे बाल-बाल बच गए। स्कूल प्रशासन का कहना है कि आरोपी छात्र स्कूल में बहुत उपद्रव करता था जिसकी वजह से उसे स्कूल से निकाल दिया गया था, उसके बाद वो ऐसी हरकतें करने लगा है।
धौलपुर में जब एक पूर्व छात्र ने स्कूल के भीतर ही प्रधानाचार्य के ऊपर गोलियां चलानी शुरू कर दीं तो हड़कंप मच गया। पूर्व छात्र ने अपने कट्टे से एक के बाद एक तीन फायर किए मगर प्रधानाचार्य ने टेबल के नीचे छिपकर जैसे-तैसे अपनी जान बचाई। वहीं, स्कूल के अन्य अध्यापक गोलियों की आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुका था।
इस मामले में प्रधानाचार्य भगवान त्यागी ने छात्र के खिलाफ सदर थाने में जान से मारने की कोशिश करने का मामला दर्ज कराया है। प्रधानाचार्य ने कहा कि इससे पहले भी वह तलवार लेकर आ चुका है। उन्होंने कहा कि उस वक्त हमलोगों ने छात्र के परिजनों को बुलाकर उसे समझाकर छोड़ दिया था।
प्रधानाचार्य का कहना है कि छात्र एक साल पहले यहां दसवीं का छात्र था, लेकिन बहुत उत्पात मचाता था, जिसकी शिकायत उसके घरवालों से भी की गई थी, फिर भी उसका व्यवहार नहीं बदला। वह शिक्षकों को भी तंग करता था, जिससे परेशान होकर उसकी टीसी काटकर स्कूल से निकाल दिया गया था। प्रधानाचार्य ने कहा कि आरोपी के घर के और भी संबंधी स्कूल में पढ़ते हैं जिनसे हमें कोई शिकायत नहीं है।
आरोपी छात्र को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मुकदमा दर्ज होते ही थाना प्रभारी दीपक बंजारा ने उसकी तलाश शुरू की और आरोपी छात्र को गिरफ़्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी के पास से कट्टा और घटनास्थल से कारतूस बरामद किया। पुलिस का कहना है कि पूर्व में एक फायरिंग मामले में आरोपी का बड़ा भाई भी फरार है, जिसकी धरपकड़ के लिए पुलिस की टीम जुटी हुई है।