राजस्थान में बीजेपी को बहुमत मिला है तो वहीं कांग्रेस को महज 69 सीटों पर जीत मिली। राज्य में कांग्रेस की हार के बाद मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं। साथ ही उनपर उनके ही ओएसडी ने बड़ा आरोप लगाया है। अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा ने मंगलवार को आरोप लगाया कि तत्कालीन उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट की गतिविधियों और फोन को गहलोत सरकार द्वारा ट्रैक और मॉनिटर किया गया था। पायलट ने 2020 में बगावत की थी।
लोकेश शर्मा चुनाव लड़ने के लिए टिकट भी मांग रहे थे लेकिन उन्हें नहीं दिया गया। चुनाव में पार्टी की हार के लिए वह अशोक गहलोत की आलोचना कर रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले साल सितंबर की घटनाएं प्रायोजित थी। लोकेश शर्मा ने कहा कि कांग्रेस के पर्यवेक्षक जिस एजेंडे को लेकर आये थे अगर उस पर अमल करते, तो राजस्थान में तस्वीर कुछ और होती।
लोकेश शर्मा ने कहा कि अशोक गहलोत और सचिन पायलट के बीच मतभेदों ने पार्टी की संभावनाओं को नुकसान पहुंचाया। उन्होंने कहा, “जब 2020 का राजनीतिक संकट आया था और पायलट जी अपने 18 विधायकों के साथ चले गए थे, तो ऐसी स्थिति में सरकार अपनी मशीनरी का उपयोग कर रही थी और हर किसी पर नजर रख रही थी। ये लोग कहां जाते हैं, किससे मिलते हैं, वे किससे बात करते हैं। तो ऐसा किया गया और उसी तरीके से उनकी निगरानी भी की गई।”
निगरानी के बारे में पूछे जाने पर लोकेश शर्मा ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा, “मैंने कहा कि निगरानी लगातार की जा रही थी। वे किससे बात कर रहे हैं, उन चीजों को ट्रैक किया जा रहा था और निगरानी की जा रही थी।” लोकेश शर्मा ने दावा किया कि चुनाव बेहतर ढंग से लड़ा जा सकता था और हार का मुख्य कारण टिकट वितरण ठीक से नहीं होना है।
लोकेश शर्मा ने कहा, “सरकार के खिलाफ कोई विरोधी लहर नहीं थी लेकिन लोग कई विधायकों को अपने प्रतिनिधियों के रूप में वापस नहीं देखना चाहते थे। ऐसी रिपोर्ट से मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया। ये सिर्फ मेरी रिपोर्ट नहीं थीं बल्कि एआईसीसी सर्वेक्षण और अन्य रिपोर्ट थीं कि मौजूदा विधायकों के टिकट काटे जाने चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं किया गया।”
यह पूछे जाने पर कि रिपोर्ट पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई? उन्होंने कहा, “आप कह सकते हैं कि यह उनकी (गहलोत की) जिद थी। शायद उन्हें लगा कि यह उन लोगों के प्रति उनका नैतिक कर्तव्य था जिन्होंने उनकी सरकार बचाने में उनकी मदद की थी।” लोकेश शर्मा ने इस बात से इनकार किया कि टिकट नहीं मिलने के कारण वह ऐसे आरोप लगा रहे हैं।