Rajasthan News: राजस्थान के जैसलमेर में सीआईडी ने डीआरडीओ गेस्ट हाउस मैनेजर महेंद्र प्रसाद को भारतीय खुफिया जानकारी पाकिस्तानी एजेंसी ISI को देने के मामले में गिरफ्तार किया है। महेंद्र मुख्य रूप से चंदन फील्ड फायरिंग रेंज के पास बने गेस्ट हाउस में संविदा पर मैनेजर था। उस पर आरोप हैं कि उसने देश की गोपनीय और रणनीतिक जानकारी पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISIS को भेजी है।

महेंद्र प्रसाद को सीआईडी ने मंगलवार को गिरफ्तार किया था, और आज उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। जहां उसे रिमांड पर लेकर आगे की पूछताछ की जाएगी। इस मामले में सीआईडी जनरल इंस्पेक्टर डॉक्टर विष्णुकांत ने कहा कि आगामी स्वतंत्रता दिवस समारोह को देखते हुए राजस्थान सीआईडी विदेशी एजेंटों द्वारा की जाने वाली संभावित राष्ट्रविरोधी गतिविधियों पर नजर रख रही है।

आज की बड़ी खबरें

CID को मिला था महेंद्र प्रसाद से जुड़ा इनपुट

सीआईडी अधिकारी ने बताया कि इस निगरानी के दौरान ही पता चला था कि डीआरडीओ गेस्ट हाउस चंदन फील्ड फायरिंग रेंज जैसलमेर में संविदा मैनेजर महेंद्र प्रसाद ISI के संपर्क में है। जानकारी के मुताबिक संपर्क साधने के लिए वह सोशल मीडिया का इस्तेमाल करता था।

महेंद्र मूल रूप से उत्तराखंड के अल्मोड़ा का रहने वाला है और भारत की संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान को भेज रहा था, जो कि हाल के वर्षों में भारत के लिए आतंकवाद के मुद्दे पर एक सबसे बड़ी चुनौती रहा है।

राजस्थान CMO को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, पुलिस ने पकड़ा तो…

ISI एजेंट तक पहुंचाता था जानकारी

अधिकारियों के मुताबिक, महेंद्र प्रसाद मिसाइल से लेकर अन्य हथियारों के परीक्षण के लिए फायरिंग रेंज में आने वाले डीआरडीओ के वैज्ञानिकों और भारतीय सेना की मूवमेंट्स की जानकारी इकट्ठा करता था और फिर उन्हें सोशल मीडिया के जरिए ISI के एजेंट को पहुंचाता था।

मोबाइल चेकिंग से खुला पूरा राज

सीआईडी ने इनपुट के आधार पर संदिग्ध महेंद्र प्रताप से जयपुर स्थित केंद्रीय पूछताछ केंद्र विभिन्न खुफिया एजेंसियों द्वारा संयुक्त पूछताछ की थी। इसके बाद जब उसके मोबाइल की जांच की गई तो पता चला कि वह सोशल मीडिया के जरिए देश की संवेदनशील जानकारी पाकिस्तान हैंडलर्स को दे रहा है। इसके चलते ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस राज्य के हाईकोर्ट ने आवारा कुत्तों को सड़कों से हटाने आदेश दिया