Assembly By-Elections: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर आज चुनाव आयोग ने पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसके लिए मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने अपने दोनों साथी चुनाव आयुक्तों की मौजूदगी में पूरी चुनावी डिटेल्स शेयर कीं। बिहार चुनाव के ऐलान के अलावा देश के 7 राज्यों की 8 विधानसभा सीटों पर उपचुनावों का ऐलान भी किया है।

दरअसल, मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके जम्मू कश्मीर, ओडिशा, झारखंड, मिजोरम, पंजाब, तेलंगाना और राजस्थान में कई सीटों पर उपचुनाव की घोषणा भी की गई है। इन 8 सीटों पर 11 नवंबर को वोटिंग होगी।

आज की बड़ी खबरें

14 नवंबर को होगी मतगणना

चुनाव आयोग ने बताया कि विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनावों के बाद वोटों की काउंटिंग 14 नवंबर को ही होगी। मतलब ये कि इन सीटों के नतीजे भी बिहार चुनाव के साथ आ जाएंगे। बता दें कि जम्मू-कश्मीर में दो सीटों पर जबकि अन्य छह राज्यों में एक-एक सीट पर उपचुनाव होगा।

कोर्ट ने DSP सहित आठ पुलिसकर्मियों की जमानत याचिका खारिज की, जानें क्या है मामला

किस राज्य की कौन सी सीट पर होगी वोटिंग?

जम्मू-कश्मीर – बडगाम, नागरोटा
राजस्थान – अंता
तेलंगाना – जुबली हिल्स
झारखंड – घाटसिला
पंजाब – तरन तारन
मिजोरम – डांपा
ओडिशा – नुआपाड़ा

नामांकन को लेकर भी दी गई जानकारी

चुनाव आयोग ने बताया है कि सभी सीटों के लिए गजट अधिसूचना 13 अक्टूबर को जारी होगी। जम्मू और कश्मीर तथा ओडिशा की सीटों के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 20 अक्टूबर होगी। झारखंड, मिजोरम, पंजाब और तेलंगाना की सीटों के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 21 अक्टूबर तय की गई है और इन राज्यों में उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 24 अक्टूबर होगी। राजस्थान की अंता सीट के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 21 अक्टूबर रखी गई है।