Rajasthan gwalior ABVP: राजस्थान के ग्वालियर में जीवाजी यूनिवर्सिटी में ABVP कार्यकर्ताओं द्वारा हंगामा करने की खबर सामने आई है। बता दें कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के विभाग संगठन मंत्री संदीप वैष्णव का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो जीवाजी यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. अविनाश तिवारी को धमकाते नजर आ रहे हैं। वीडियो में संदीप वैष्णव रजिस्ट्रार डॉ. सुशील मंडेरिया व अन्य प्रोफेसर से भी बात कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि आप एबीवीपी को हल्के में न लो, नहीं तो आपकी कुर्सी चली जाएगी। विद्यार्थी परिषद इतनी कमजोर नहीं है कि पांच लोगों के साथ प्रदर्शन करेंगे। आप एबीवीपी को हल्के में मत लो, नहीं तो आपकी कुर्सी जाने में टाइम नहीं लगेगा।

क्या है मामला:

दरअसल में जीवाजी विश्वविद्यालय के विधि संस्थान में ABVP एक बैठक करना चाहती थी। जिसकी परमिशन विभागाध्यक्ष ने नहीं दी। इसके बाद विद्यार्थी संगठन नाराज हो गया। इतना ही नहीं आरोप है कि ABVP को शनिवार को होने वाले दीक्षांत समारोह के लिए भी आमंत्रण पत्र नहीं दिया गया। ABVP को कम महत्व दिए जाने का आरोप लगाते हुए ABVP का पांच सदस्यीय दल कुलपति के पास अपनी बात रखने पहुंचा था।

छात्रों को विश्वविद्यालय के गेट पर रोका गया:

कुलपति प्रोफेसर अविनाश तिवारी से मिलने के लिए पहुंचे छात्रों को विश्वविद्यालय के गेट पर खड़े सुरक्षाकर्मी ने रोक लिया और प्रवेश द्वार बंद कर दिए। जिसकी वजह से छात्र आक्रोशित हो गए। इसके बाद ABVP) के विभाग संगठन मंत्री संदीप वैष्णव कुलपति से बात की। इसी दौरान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

आरोप के मुताबिक छात्र नेता वैष्णव ने कुलपति को कुर्सी से हटाने की धमकी देते हुए उन्हें गुंडा भी कहा। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में होने वाले दीक्षांत समारोह को नहीं होने देंगे और टेंट लगाकर विश्वविद्यालय में विरोध करेंगे। वहीं कुलपति अविनाश तिवारी ने भी कहा कि छात्र खुद को मुख्य द्वार पर रोक लिए जाने से आक्रोशित थे, ऐसे में गुस्से में कुछ कह गये होंगे। वह भी परिवार का हिस्सा हैं।