राजस्थान कांग्रेस की सियासत में घमासान तेज हो गया है। सोमवार यानी 13 जुलाई 2020 को रात 9 बजे कांग्रेस के नेता रणदीप सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दावा किया कि पार्टी को 109 विधायकों का समर्थन हासिल है। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि 14 जुलाई की सुबह 10 बजे फिर से कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी। हालांकि, इसके अलावा उन्होंने मीडिया के किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया। खबर है कि मंगलवार की बैठक में प्रियंका गांधी भी शामिल हो सकती हैं। बता दें कि अशोक गहलोत सरकार को बहुमत साबित करने के लिए 101 विधायकों की ही जरूरत है। ऐसे में मौजूदा परिस्थिति को देखते हुए राज्य की कांग्रेस सरकार को कोई खतरा नहीं दिख रहा है।
रणदीप सुरजेवाला ने पार्टी के सभी विधायकों से अनुरोध किया कि आओ और इस पर चर्चा करें कि राजस्थान को कैसे मजबूत और सूबे के 8 करोड़ लोगों की मिलकर कैसे सेवा की जाए। सुरजेवाला ने कहा, अगर किसी के साथ कुछ मतभेद हैं तो उन्हें यह बताना चाहिए। सोनिया गांधी और राहुल गांधी हर किसी को सुनने और समाधान खोजने के लिए तैयार हैं। उन्होंने बताया कि राजनीतिक स्थिति पर चर्चा करने के लिए कल सुबह 10 बजे फिर कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक होगी। हम सचिन पायलट और सभी विधायकों से आने का अनुरोध करते हैं, हम उन्हें लिखित में भी देंगे। हमने उनसे आने और स्थिति पर चर्चा करने का अनुरोध किया है।
इससे पहले कांग्रेस विधायकों की बैठक में अशोक गहलोत ने बाजी मारी। बैठक में कांग्रेस विधायकों ने अशोक गहलोत को अपना नेता माना और पार्टी नेतृत्व पर अपना विश्वास जताया। हालांकि, बताया जा रहा है कि बैठक में सचिन पायलट समर्थक पार्टी के 20 विधायक नहीं पहुंचे। कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने सोमवार को भाजपा को निशाने पर लिया।
कोरोना से जुड़ी हर लेटेस्ट अपडेट के लिए इस लिंक पर क्लिक करें
दिग्विजय सिंह ने कहा, भाजपा प्रजातांत्रिक व्यवस्था को बर्बाद करने में लगी है। जनमत को खरीदा जा रहा है। जिस प्रकार से उन्होंने (भाजपा) कर्नाटक में किया, गोवा में किया, मेघालय में किया, मणिपुर में किया, अरुणाचल में किया, मध्य प्रदेश में किया, वही प्रक्रिया अब वे राजस्थान में अपनाने में लगे हैं।
राजस्थान के उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट के समर्थकों ने पायलट गुट की ताकत दिखाने के लिये सोमवार को कांग्रेस विधायकों का एक लघु वीडियो जारी किया।
दस सेंकेंड के इस वीडियो को पायलट के प्रवक्ता ने अधिकारिक व्हाट्स एप ग्रुप में जारी किया जिसमें लगभग 16 विधायक एक घेरे में बैठे हुए हैं। इसके अलावा छह अन्य लोग भी वीडियो में मौजूद है लेकिन उनकी पहचान नहीं हो सकी। वीडियो में पायलट नहीं दिखाई दिये।
राजस्थान में सत्तारूढ़ कांग्रेस पर संकट के बीच आयकर विभाग ने सोमवार को कथित कर चोरी के मामले में एक लोकप्रिय ज्वेलरी चेन समेत तीन व्यापारिक प्रतिष्ठानों के 43 परिसरों पर छापे मारे। इनके संबंध कांग्रेस नेताओं से है।
राजस्थान में चल रही सियासी उठापठक के बीच कांग्रेस विधायक दल की एक और बैठक मंगलवार सुबह होगी। पार्टी नेतृत्व को उम्मीद है कि नाराज चल रहे उप मुख्यमंत्री एवं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट और अन्य कई विधायक इसमें शामिल होंगे। इसके साथ ही पार्टी ने दावा किया है कि कांग्रेस एवं उसके समर्थक निर्दलीय सहित 109 विधायकों ने अशोक गहलोत के नेतृत्व में भरोसा जताया है।
राजस्थान में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच भारतीय ट्राइबल पार्टी (बीटीपी) ने अपने दोनों विधायकों से तटस्थ रहने को कहा है। पार्टी ने दोनों विधायकों के लिए सदन में शक्ति परीक्षण के दौरान न तो कांग्रेस और न ही भाजपा के पक्ष में वोट देने का व्हिप जारी किया है।
कांग्रेस का थिंकटैंक मंगलवार को भी विधायकों की बैठक बुला रहा है। खफा चल रहे डिप्टी सीएम सचिन पायलट से सोनिया गांधी की तरफ से भेजे गए ऑब्जर्वर रणदीप सुरजेवाला ने बैठक में आने की अपील की है। खबर है कि मंगलवार की बैठक में प्रियंका गांधी भी शामिल हो सकती हैं। इस बीच, करीबियों ने यह साफ कर दिया है कि पायलट खेमा समझौते के मूड में नहीं है। साथ ही उन्होंने तंज भी कसा कि अगर अशोक गहलोत सरकार के पास बहुमत है तो वे विधानसभा में इसे साबित करें, अपने विधायकों को होटल क्यों भेज रहे हैं।
बता दें कि मध्य प्रदेश कांग्रेस में बगावत के बाद से भाजपा अब तक 3 बार सचिन पायलट को अपने पाले में लाने की कोशिश कर चुकी है। भाजपा मध्य प्रदेश कांग्रेस में बगावत के समय भी सचिन पायलट को अपने पाले में कोशिश कर चुकी है। जब ज्योतिरादित्य सिंधिया कांग्रेस से अलग हुए थे, उस वक्त भी भाजपा ने पायलट से संपर्क किया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तब भाजपा ने पायलट को जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल पद का ऑफर दिया था।
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा- घर के सदस्य घर के अंदर ही शोभा देते हैं। कांग्रेस विधायक दल के एक-एक सदस्य का कर्तव्य है कि राजस्थान की 8 करोड़ जनता के सेवा के यज्ञ में सहयोग दें। सचिन पायलट समेत सभी साथी जो नाराज हैं, उनके लिए कांग्रेस के सारे दरवाजे खुले हैं। मतभेद है तो चर्चा करें। समस्या का हल निकालेंगे। कल सुबह 10 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। सचिन पायलट और उनके समर्थक विधायकों को भी बैठक में आने का अनुरोध किया गया है।
कांग्रेस ने सोमवार रात ट्वीट कर भाजपा पर लोकतंत्र खत्म करने का आरोप लगाया। कांग्रेस ने लिखा, पार्टी और देशवासी कोरोना को खत्म करने की जंग लड़ रहे हैं और भाजपा लोकतंत्र को खत्म करने की लड़ाई लड़ रही है।
राज्यसभा चुनाव में भी भाजपा ने पायलट को कांग्रेस से अलग करने की कोशिश की थी, लेकिन तब शायद पायलट ठीक-ठाक संख्याबल नहीं जुटा पाए थे। खबरों की मानें तो रविवार दोपहर ज्योतिरादित्य सिंधिया की अपने पुराने साथी सचिन पायलट से दिल्ली में मुलाकात हुई। इसके बाद भाजपा प्रवक्ता जफर इस्लाम ने पायलट से संपर्क किया। इस चर्चा के बाद जफर इस्लाम ने लगातार भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को अपडेट दिया। जफर इस्लाम वही नेता हैं, जिन्होंने ज्योतिरादित्य सिंधिया को भाजपा में शामिल करने में अहम भूमिका निभाई थी।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पर विधायक दल की बैठक के बाद सभी विधायक जयपुर के होटल फेयरमोंट पहुंच गए हैं। कांग्रेस ने दावा किया कि उनकी सरकार को कोई खतरा नहीं है। कांग्रेस विधायक दल ने पार्टी को कमजोर करने वाले कार्यों की निंदा की। प्रस्ताव में मांग की गयी है कि इस तरह की कार्रवाई में शामिल पदाधिकारियों एवं विधायकों के खिलाफ कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए। कांग्रेस नेतृत्व ने भी प्रदेश में बिगड़ते हालात को संभालने के लिए पार्टी के चार वरिष्ठ नेताओं को हालात संभालने के लिए जयपुर भेज दिया है। इन नेताओं में रणदीप सुरजेवाला, अविनाश पांडेय, अजय माकन और केसी वेणुगोपाल का नाम शामिल है।
राजस्थान भाजपा अध्यक्ष सतीश पुनिया से जब राजस्थान सरकार के मौजूदा संकट के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सचिन पायलट सीएम पद के सही उम्मीदवार थे लेकिन अशोक गहलोत को यह जिम्मेदारी दी गई। तभी से पार्टी में मतभेद की शुरुआत हो गई थी। आज जो भी हो रहा है वह उसी मतभेद का नतीजा है। राज्य सरकार बहुमत खो चुकी है। हालांकि बाद में उन्होंने कहा कि वह सिंधिया की जगह गलती से सचिन पायलट का नाम ले गए थे।
पार्टी विधायकों की संख्या
कांग्रेस 107
भाजपा 72
निर्दलीय 13
आरएलपी 03
बीटीपी 02
लेफ्ट 02
आरएलडी 01
सूत्रों के हवाले से खबर आ रही हैं कि सचिन पायलट आज भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात कर सकते हैं। इस खबर के सामने आने के बाद से चर्चाओं का दौर चल पड़ा है और कयास लगाए जा रहे हैं कि सचिन पायलट भी ज्योतिरादित्य सिंधिया के नक्शे-कदम पर चलते हुए भाजपा में शामिल हो सकते हैं। गौरतलब है कि रविवार की शाम में सचिन पायलट ने दिल्ली में सिंधिया से उनके आवास पर मुलाकात की थी।
राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के आवास पर कांग्रेस विधायक दल (सीएलपी) की बैठक में हिस्सा लेने के बाद विधायक जयपुर के होटल फेयरमोंट पहुंचे।
कांग्रेस महासचिव अविनाश पांडे ने दावा किया है कि राज्य के 109 विधायक मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के समर्थन में हैं और उन्होंने इस संबंध में एक समर्थन पत्र पर हस्ताक्षर किए हैं। उन्होंने कहा कि कुछ और विधायक भी मुख्यमंत्री गहलोत के संपर्क में हैं और वे भी समर्थन पत्र पर हस्ताक्षर कर देंगे।
राजस्थान में जारी सियासी संकट में प्रियंका गांधी मध्यस्थता कर रही हैं। ऐसी खबरें हैं कि प्रियंका गांधी सचिन पायलट को मनाने का प्रयास कर रही हैं। इससे पहले राहुल गांधी ने भी उन्हें मनाने का प्रयास किया था।
बताया जा रहा है कि सीएम आवास पर हो रही कांग्रेस विधायकों की मीटिंग में सचिन पायलट के समर्थक माने जाने वाले जीआर खटाना, हरीश मीणा, रमेश मीणा, विश्वेंद्र सिंह, वेद प्रकाश, मुकेश भाकर और रामनिवास गवरिया आदि विधायक मौजूद नहीं हैं।
कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि यदि परिवार में कोई नाराज हो जाता है तो उसे परिवार के सदस्यों के साथ बैठकर मामले को सुलझाना चाहिए...मैं कांग्रेस नेतृत्व की तरफ से, जिनमें सोनिया जी और राहुल जी भी शामिल हैं, कहना चाहता हूं कि कांग्रेस पार्टी के दरवाजे सचिन पायलट और अन्य सदस्यों के लिए हमेशा खुले हैं।
कांग्रेस पार्टी के जयपुर स्थित कार्यालय से सचिन पायलट के पोस्टर बैनर हटाए जाने की खबर आयी रही है। बता दें कि आज सीएम आवास पर कांग्रेस विधायकों की बैठक हुई। इस बैठक के लिए पार्टी ने व्हिप जारी किया था। इसके बावजूद सचिन पायलट और उनके सर्मथक विधायक इस बैठक में शामिल नहीं हुए थे।
रणदीप सुरजेवाला ने दावा किया है कि कांग्रेस नेतृत्व ने बीते 48 घंटे में कई बार सचिन पायलट से राजस्थान को मौजूदा राजनीतिक हालात पर बात की है। उन्होंने ये भी कहा कि पार्टी के किसी भी व्यक्ति को यदि कोई परेशानी है तो वह मुझसे आकर अपनी परेशानी साझा कर सकता है। हम उसकी दिक्कत दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे ताकि राज्य में सरकार एकजुट रह सके।
पीएल पुनिया ने अपने बयान पर सफाई देते हुए कहा है कि उनसे सिंधिया जी के बारे में पूछा गया था और मेरा जवाब भी सिंधिया जी के बारे में ही था लेकिन जुबान फिसलने के चलते मैं सचिन पायलट का नाम ले गया। गलती के लिए माफी चाहूंगा। बता दें कि पीएल पुनिया ने अपने एक बयान में कहा था कि सचिन पायलट अब बीजेपी में हैं।
सीएम आवास पर हो रही कांग्रेस विधायकों की मीटिंग में 90 से ज्यादा विधायक पहुंचे हैं। बता दें कि पार्टी द्वारा 109 विधायकों के समर्थन का दावा किया गया है। फिलहाल बैठक शुरू हो चुकी है।
भाजपा नेता ओम माथुर ने कहा है कि राजस्थान के लोगों ने कांग्रेस को सरकार बनाने का मौका दिया था। ऐसे में उन्हें ठीक तरह से सरकार चलानी चाहिए। सीएम को अपनी सरकार को एकजुट रखना चाहिए लेकिन वह ऐसा नहीं कर पा रहे हैं। विधायक उनसे खुश नहीं हैं।
कांग्रेस विधायक महेंद्र चौधरी ने दावा किया है कि उनकी पार्टी के सभी विधायक साथ है और आज की बैठक में सभी शामिल होंगे। सचिन पायलट की नाराजगी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हम तो नाराजगी ही नहीं मानते किसी प्रकार की, सभी कांग्रेसी और सहयोगी दल के विधायक साथ हैं और सरकार को कोई खतरा नहीं है।
सीएम आवास पर कांग्रेस विधायकों की मीटिंग सुबह साढ़े दस बजे होनी है। इस बैठक के मद्देनजर सीएम आवास के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।
राजस्थान में कांग्रेस प्रभारी अविनाश पांडेय ने बताया कि पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने उन्हें खासतौर पर यह जिम्मेदारी दी है कि यदि कोई कांग्रेस विधायक या सहयोगी पार्टी का विधायक किसी परेशानी के चलते बात करना चाहता है तो वह मुझसे अपनी परेशानी साझा कर सकता है और हम इस मामले में कुछ ना कुछ करेंगे।
सीएम अशोक गहलोत ने आज पार्टी विधायकों की बैठक अपने आवास पर बुलायी है। कांग्रेस का दावा है कि उसके पास 109 विधायकों के समर्थन वाला पत्र है और जल्द ही कुछ और विधायक भी इस पर हस्ताक्षर कर देंगे। कांग्रेस नेताओं का दावा है कि सरकार को कोई खतरा नहीं है।