राजस्थान के जयपुर में झारखंड महादेव मंदिर ने भक्तों के लिए एक ड्रेस कोड पेश किया है, जिसमें उन्हें कटी-फटी जींस, शॉर्ट्स, फ्रॉक, नाइट सूट और मिनी स्कर्ट पहनने से परहेज करने के लिए कहा गया है। मंदिर प्रशासन ने इसकी जानकारी दी।

मंदिर प्रशासन की ओर से मंदिर के बाहर गेट पर लगाये गये एक पोस्टर में सभी महिलाओं और पुरुषों से मंदिर में मर्यादित वस्त्र पहन कर आने का आग्रह किया गया है। पोस्टर में छोटे वस्त्र – हाफ पैंट, बरमूडा, मिनी स्कर्ट, नाईट सूट, कटे-फटे जीन्स, फ्रॉक पहन कर आने पर बाहर से ही दर्शन करने का लाभ प्राप्त करने को कहा गया है।

मंदिर प्रशासन ने लागू किया ड्रेस कोड

ड्रेस कोड को लेकर झारखंड महादेव मंदिर के अध्यक्ष जयप्रकाश सोमानी ने बताया कि काफी दिनों से यहां आने वाले भक्त लोग यह आग्रह करते थे कि मंदिर में जो लोग कटी फटी जींस में आते है, मिनी स्कर्ट में आते है, बरमूडा पहने आते है। यह भारतीय संस्कृति के खिलाफ है।

मंदिर प्रशासन ने लगाया नोटिस (Source- ANI)

मंदिर कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि भविष्य में मंदिर के लिए पारंपरिक कपड़े पहनने का प्रावधान किया जाएगा। सोमानी ने कहा मंदिर में आने वाले भक्तों से चर्चा कर के ही यह फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि छोटे कपड़े, कटी-फटी जींस यह हमारी संस्कृति का हिस्सा नहीं है। भारतीय संस्कृति की रक्षा करने के लिए यह निर्णय किया गया है। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष जयप्रकाश सोमानी ने बताया कि अभी केवल दर्शन के लिए आने वाले भक्तों के लिए ड्रेस कोड लागू किया गया है।

भक्तों ने मंदिर की पहल का किया स्वागत

एक भक्त ने कहा, “यह एक अच्छी पहल है। कपड़े व्यक्ति अपनी व्यक्तिगत पसंद के अनुरूप पहनता है लेकिन जब आप मंदिर में आ रहे हैं तो आपके पूर्वज जो कपड़े पहनकर मंदिर आते थे आपको भी वही पहनना चाहिए।” इससे पहले राजस्थान में उदयपुर और भीलवाड़ा के एक मंदिर में ड्रेस कोड लागू किया गया था।