Rajasthan Cabinet Ministers List 2023: भजनलाल शर्मा ने राजस्थान की कमान संभाल ली है। शुक्रवार को राज्यपाल कलराज मिश्र ने सीएम पद की शपथ दिलाई। राज्यपाल ने उनके साथ दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को राज्य के डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलवाई। शपथ समारोह दोपहर करीब एक बजे जयपुर के अल्बर्ट हॉल के बाहर आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल होंगे। सीएम और डिप्टी सीएम के नाम सामने आने के साथ ही राजस्थान के कैबिनेट मंत्रियों के नाम पर भी चर्चाएं तेज हो गयी हैं।

राजस्थान में भाजपा की ओर से मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री के नाम का ऐलान करने के बाद से ही कैबिनेट मंत्रियों को लेकर कयास लगाए जाने शुरू हो गए थे। तमाम चैनलों, अखबारों और सोशल मीडिया पर संभावित मंत्रियों के नाम की लिस्ट सामने आनी शुरू हो गयी है। माना जा रहा है कि भजनलाल शर्मा आने वाले दिनों में अपने कैबिनेट में करीब 30 विधायकों को मंत्री बना सकते हैं। फिलहाल जिन विधायकों के नाम संभावित मंत्री पद के लिए चल रहे हैं आपको उनके बारे में बताते हैं।

Probable Rajasthan Cabinet Ministers List (राजस्थान सरकार मंत्रिमंडल की संभावित सूची)

विधायक विधानसभा क्षेत्र
भजनलाल शर्मा (सीएम)सांगानेर
दीया कुमारी (डिप्टी सीएम)विद्याधरनगर
प्रेमचंद बैरवा (डिप्टी सीएम)दूदू
डॉ. किरोड़ीलाल मीणासवाई माधोपुर
सिद्धि कुमारीबीकानेर पूर्व
महंत प्रतापपुरीपोकरण
बाबा बालकनाथतिजारा
ताराचंद जैनउदयपुर
फूलसिंह मीणाउदयपुर ग्रामीण

इससे पहले अशोक गहलोत सरकार में कौन थे कैबिनेट मंत्री और किसके पास था कौन सा विभाग आइये देखें पूरी लिस्ट।

मंत्री विभाग
अशोक गहलोत (CM)वित्त, कर लगाना, कार्मिक विभाग, सामान्य प्रशासन विभाग, कैबिनेट सचिवालय, एनआरआई, आईटी एवं संचार, राजस्थान राज्य अन्वेषण ब्यूरो, डीआईपीआर
बी डी कल्लाशिक्षा (प्राथमिक एवं माध्यमिक), संस्कृत शिक्षा, साहित्य, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण
शांति धारीवालस्थानीय स्वशासन, शहरी विकास एवं आवास, कानून एवं कानूनी मामलों, कानूनी परामर्श कार्यालय, संसदीय कार्य, चुनाव
लालचंद कटारिया कृषि, पशुपालन, मछली पालन
प्रताप सिंह खाचरियावास भोजन एवं नागरिक आपूर्ति, उपभोक्ता मामले
सालेह मोहम्मद अल्पसंख्यक मामले, वक्फ, बसाना, कृषि कमान क्षेत्र, विकास एवं विकास जल उपयोग
गोविंद राम मेघवाल आपदा प्रबंधन एवं राहत, प्रशासनिक सुधार,नीति नियोजन
भजन लाल जाटव लोक निर्माण विभाग
ममता भुपेश महिला एवं पुरुष बाल कल्याण, बाल अधिकार, योजना