महाराष्‍ट्र में मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने को लेकर राजनीति तेज हो गई है। बता दें कि महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकर ने कहा है कि अगर मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं उतारे जाते तो मस्जिदों के सामने लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा बजाया जायेगा। ऐसे में रविवार को एक मनसे नेता ने मुंबई के घाटकोपर में पार्टी कार्यालय में तेज आवाज में हनुमान चालीसा बजाई। जिसपर मुंबई पुलिस ने कार्रवाई की है।

लगाया 5 हजार से अधिक का जुर्माना: मुंबई पुल‍िस ने तेज आवाज में लाउडस्पीकर बजाने को लेकर मनसे नेता महेंद्र भानुशाली को ह‍िरासत में ल‍िया और उनपर पांच हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। बता दें कि महेंद्र भानुशाली ने कहा कि मुंबई पुलिस ने मुझपर 5,050 रुपये का जुर्माना लगाया और नोटिस दिया कि अगर मैंने ऐसा दोबारा किया तो मुझपर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

भानुशाली ने कहा कि महाराष्ट्र की एमवीए सरकार ने अगर मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं उतरवाये तो मनसे मस्जिदों के सामने बड़े-बड़े लाउडस्पीकरों पर ‘हनुमान चालीसा’ बजाएगी।

मनसे नेता ने कहा कि कल, हमारे नेता राज ठाकरे ने सड़क पर ‘हनुमान चालीसा’ बजाने को कहा था। मैंने उसकी का पालन किया। ऐसे में पुलिस हमारे ऑफिस आई और हमें रोकने लगी। पुलिस ने कहा कि ऐसा करने से माहौल खराब हो सकता है। लेकिन मेरा सवाल है कि आखिर इतने सालों से मस्जिदों के लाउडस्पीकर से आवाज आती है, कोई दुश्मनी हुई क्या?

महेंद्र भानुशाली ने कहा कि अगर किसी को हनुमान चालीसा से परेशानी है तो वह अपने कान बंद कर लें और अपने घरों में रहे। किसी ने अगर इसका विरोध किया तो उसे जवाब दिया जाएगा। मैं कल राज ठाकरे से मिलकर उन्हें इस बारे में जानकारी दूंगा।

बता दें कि 2 अप्रैल को राज ठाकरे ने कहा था कि “मैं अभी चेतावनी दे रहा हूं, मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाओ वरना मस्जिद के सामने लाउडस्पीकर लगा दूंगा और हनुमान चालीसा बजाएगा।” ठाकरे ने कहा, ‘मुझे नमाज से दिक्कत नहीं है। लेकिन नमाज तो लोग अपने घर में भी पढ़ सकते हैं। इसे हटाने के लिए सरकार को फैसला लेना होगा।