महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अद्यक्ष राज ठाकरे ने एक बार फिर उत्तर भारतीयों पर निशाना साधा है। उन्होंने मनसे कार्कर्ताओं से कहा कि वे होली खेलने में पानी का इस्तेमाल करने वाले बाहरी लोगों (उत्तर भारतीय) की पिटाई करें। शनिवार (19 मार्च) को पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात के दौरान ठाकरे से यह बात कही।

राज ठाकरे ने कहा, “इन लोगों (बाहरी/उत्तर भारतीय) से पहले हाथ जोड़ो, निवेदन करो, नहीं मानें तो फिर हाथ उठाओ और पीट दो। उनलोगों से सूखी होली खेलने को कहें, इसके बावजूद अगर कोई पानी से होली खेलते मिलता है, तो उसे मनसे के अंदाज में सबक सिखाएं।”

इसे साथ ही राज ठकरे ने मनसे कार्यकर्ताओं से मराठी त्योहारों को मनाने संबंधी निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा, जब महाराष्ट्र से बाहर के रहने वाले मुंबई में आकर छठ, गरब मनाते हैं तो फिर मराठी त्योहारों को क्यों नहीं मनाया जाय। इसीलिए उन्होंने कार्यकर्ताओं को मराठी त्योहारों की सूची थमाते हुए कहा कि इसे मनाना जरूरी किया जाए। ठाकरे ने मराठी त्योहारों में गुड़ी पड़वा और बाल गंगाधर तिलक व सावित्री बाई फुले की जयंती मनाए जाने का जिक्र किया।

इससे पहले राज ठाकरे उस वक्त भी विवादों में घिर गए थे जब उन्होंने गैर-मराठियों को ऑटो परमिट नहीं देने की बात कही थी, जिसके बाद कथित तौर पर मनसे कार्यकर्ताओं ने एक ऑटो ड्राइवर को पीट दिया था। हालांकि बाद में विवाद को बढ़ते देख राज ठाकरे ने अपना बयान वापस ले लिया था।