गुजरात में बनी दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पहली ही बारिश में पानी का शिकार हो गई। 182 मीटर ऊंची देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा के सीने वाले हिस्से (दर्शक गैलरी) में बारिश का पानी जा घुसा। घूमने पहुंचे पर्यटकों का मजा जब पानी ने किरकिरा किया, तो उन्होंने फर्श पर फैले पानी और छत से टपकते पानी से जुड़े वीडियो बनाकर शेयर किए।
अधिकारियों के हवाले से ‘भाषा-पीटीई’ की रिपोर्ट में कहा गया कि 135 मीटर ऊंची इस गैलरी के सामने ग्रिल लगी है, जिससे भारी बारिश के दौरान तेज हवा के साथ पानी घुस जाता है। सोशल मीडिया पर जिन लोगों ने प्रतिमा में पानी घुसे से जुड़े वीडियो साझा किए, उन्होंने इस स्थिति पर बेहद निराशा जाहिर की।
हालांकि, पर्यटकों की संख्या देखते हुए जल्द से जल्द साफ-सफाई और मरम्मत कार्य कराने की खबर आई थी। दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा का निर्माण लार्सन एंड टुर्बो कंपनी ने किया है और वही इसके रख-रखाव का काम भी संभालती है।
Statue of Unity's viewing gallery flooded due to heavy rain in Gujarat.
Read full story here: https://t.co/lBKFA85Drd pic.twitter.com/wHQUXiMhXz
— The Indian Express (@IndianExpress) June 29, 2019
सरदार पटेल की प्रतिमा देखने आए एक पर्यटक ने पत्रकारों को बताया था, “हम दुनिया की इस सबसे ऊंची प्रतिमा को देखने के लिए बड़ी आस के साथ आए थे, लेकिन हमें प्रतिमा के भीतर बारिश का पानी देखकर बेहद बुरा लगा। अभी तो भारी वर्षा हुई भी नहीं है, लेकिन मुख्य सभागार और दर्शक गैलरी में पानी भर गया है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है।”
वहीं, इस मामले पर जिला कलेक्टर आईके पटेल बोले कि प्रतिमा के कुछ हिस्सों में रिसाव की समस्या है। हर संभव कोशिश कर इससे निजात पाने के प्रयास जारी हैं। दर्शक गैलरी का डिजाइन ही ऐसा है कि इसमें बरसात का पानी आए। इसे बंद करने पर यहां से वह नजारा नहीं दिखेगा। फिलहाल कोई तकनीकी समस्या नहीं है।
बता दें कि सूबे में नर्मदा जिले के केवड़िया में 182 मीटर ऊंची सरदार पटेल की यह मूर्ति दुनिया में सबसे ऊंची प्रतिमा है। पीएम नरेंद्र मोदी ने 31 अक्टूबर, 2018 को उसका अनावरण किया था।

