Rain Forecast in Delhi NCR: दिल्ली एनसीआर में सोमवार दोपहर से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही है। राजधानी दिल्ली और आसपास के शहरों में रहने वाले लोगों को अगले दिन दिनों तक बारिश से निजात मिलने के आसार नहीं हैं। IMD के सीनियर साइंटिस्ट डॉक्टर नरेश कुमार के अनुसार, वेस्टर्न डिस्टरबेंस की वजह से अगले तीन दिनों के लिए करीब-करीब पूरे उत्तर भारत में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। डॉक्टर नरेश कुमार ने यह भी बताया कि राजधानी दिल्ली में भी अगले तीन दिनों तक बारिश होने की संभावना है।
दिल्ली में बारिश से हुआ जलभराव
सोमवार को दिल्ली के विभिन्न हिस्सों में बारिश के बाद जलभराव की स्थिति पैदा हो गई, जिस वजह से जगह-जगह जाम लग गया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि बारिश की वजह से उन्हें ट्रैफिक संबंधी 31 कॉल्स प्रात् हुईं। इनमें से तीन कॉल जलभराव की थीं। जल भराव की वजह से झंडेवालान मंदिर, पश्चिम विहार, रोहिणी और साउथ दिल्ली में लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ा।
बारिश के दौरान दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि अधचीनी के पास जलभराव की वजह से IIT से अधचिनी की ओर कैरिजवे में अरबिंदो मार्ग पर यातायात हैवी है। बारिश के दौरान और बाद में लोगों को कैब और बाइक बुक करने में भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। सौम्या सिंह ने न्यूज एजेंसी PTI को बताया कि लाजपत नगर से मंडी हाउस पहुंचने में उन्हें समस्या हुई क्योंकि 6 कैब ड्राइवर्स ने उनकी बुकिंग कैंसिल कर दी।
उन्होंने बताया “मैं लाजपत नगर से मंडी हाउस के लिए कैब बुक करने का प्रयास कर रही थी। सातवें प्रयास में जाकर कैब बुक हुई। इस दौरान बीच-बीच में कैब के दामों में भी इजाफा हो रहा था। रेनी सीजन के दौरान, कैब और ऑटो बुक करने में बहुत समस्या आती है।” कुछ इसी तरह के अनुभव सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर अन्य लोगों ने भी शेयर किए।
अगले पांच दिनों के लिए IMD का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच दिनों तक जम्मू के अलग-अलग क्षेत्रों में, 1 और 2 मई को हिमाचल और उत्तराखंड, 1 मई को हरियाणा और पश्चिमी यूपी, 2 मई को पंजाब के अलग-अलग क्षेत्रों में बारिश होने का अनुमान है।