scorecardresearch

Uttarakhand Weather: नैनीताल में फिसली 27 यात्रियों से भरी बस, बारिश ने बढ़ाई दिक्कतें, जानिए कैसा रहेगा उत्तराखंड का मौसम

IMD ने हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

nainital bus accident, nainital rainfall, nainital weather,
नैनीताल में फिसली 27 यात्रियों से भरी बस (Source- Screengrab/ ANI)

उत्तराखंड में नैनीताल ज़िले के रामनगर टेड़ा के तिलमती महादेव मंदिर के पास भारी बारिश के कारण एक बस पानी में गिर गई। SDM गौरव चटवाल ने बताया कि 27 यात्रियों को लेकर बस रामनगर से दौन पारेवा जा रही थी। सभी यात्री सुरक्षित हैं।

जानकारी के अनुसार राज्य में भारी बारिश की वजह से बरसाती नाले उफान पर आ गए हैं। टेड़ा रोड पर यात्रियों से भरी एक बस बरसाती नाले में पलट गई। लोगों ने बस के ऊपर चढ़कर अपनी जान बचाई। बचाव दल मौके पर मौजूद है। हादसे के वक्त बस में 27 लोग सवार थे। हालांकि, राहत की बात यह है कि हादसे में किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है। पानी में बस पलटने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

उत्तराखंड में भारी बारिश

उत्तराखंड में बृहस्पतिवार देर रात से ही बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने पहले ही भारी बारिश की चेतावनी जारी कर दी थी। नैनीताल में भारी बारिश और गरज के साथ ही जमकर ओले भी गिर रहे हैं। ओले गिरने से गाड़ियों का सड़क पर चलना मुश्किल हो रहा है। मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार शनिवार (1 अप्रैल) को नैनीताल में आसमान में बादल छाए रहेंगे साथ ही हल्की बारिश और बिजली कड़कने के आसार हैं।

मसूरी में लगातार हो रही तेज बारिश

इस बीच मसूरी लाइब्रेरी चौक के पास बाल्मिकी मंदिर के सामने सवाय होटल का पुश्ता गिर गया जिसके मलबे में आसपास खड़ी सभी गाड़ियां दब गईं। हालांकि अभी तक किसी के हाताहात होने की खबर सामने नहीं आई है। मलबा गिरने के बाद गाड़ियों को दबता देख चारों तरफ हड़कंप मच गया जिसके देखते हुए मसूरी पुलिस प्रशासन के लोग समय पर पहुंच गए। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार को मसूरी में लगातार हो रही तेज बारिश से राहत मिल सकती है, लेकिन आसमान में बादल छाए रहेंगे और कहीं-कहीं बारिश और गरज की संभावना जताई गई है। देर रात से हो रही जबरदस्त बारिश के चलते मसूरी का तापमान कम हो गया है।

मौसम विभाग की मानें तो पौड़ी हरिद्वार, देहरादून, मसूरी के ऊंचाई वाले इलाकों में तेज झोकेदार हवाओं के साथ जबरदस्त बारिश हो सकती है जिसको देखते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की गई है। उत्तराखंड के अलावा हिमाचल के भी कई पहाड़ी इलाकों जबरदस्त बारिश को रही है। सतर्कता बरतते हुए IMD द्वारा हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

पढें राज्य (Rajya News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 31-03-2023 at 20:59 IST
अपडेट