Rain in Delhi NCR: मंगलवार सुबह दिल्ली एनसीआर में बारिश ने मौसम को खुशनुमा बना दिया। अच्छी बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। अब भारतीय मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि आज रात में दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने इसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, कल से बारिश में कुछ कमी आएगी लेकिन 22 अगस्त से दिल्ली एनसीआर में फिर से बारिश बढ़ने की संभावना है।  इस दौरान हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, इस हफ्ते उत्तराखंड, पूर्वी यूपी, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान में हल्की/मध्यम बारिश की संभावना है। IMD के अनुसार, जम्मू संभाग, पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ में २० अगस्त को, हिमाचल में 20, 21, 25 और 26 अगस्त को बारिश हो सकती है। इसके अलावा उत्तराखंड में 20 से 26 अगस्त तक बारिश का अनुमान है।

राजस्थान के कई जिलों में भी बारिश

मौसम विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार को जानकारी दी कि राजस्थान के कई जिलों में पिछले 24 घंटे में बारिश हुई है। राजस्थान के अलवर जिले के बानसूर में पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक 127 मिमी बारिश हुई है।

इस राज्य के सभी जिलों में अगले तीन दिन भारी बारिश का अनुमान

केरल के दो जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट

बात अगर दक्षिण भारत की करें तो यहां मौसम विभाग ने केरल राज्य के दो जिलों – एर्नाकुलम और इडुक्की में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा राज्य के करीब सात जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पथानामथिट्टा, कोट्टायम, इडुक्की, एर्नाकुलम, पलक्कड़ और मलप्पुरम जिलों में एक या दो जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और तेज हवाओं के साथ गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना भी जताई है।