भारतीय रेलवे ने डीजल इंजन मल्टीपल यूनिट ट्रेन (डेमू) के लिए पहली बार वातानुकूलित (एसी) कोच तैयार किया है। अब तक डेमू ट्रेनों को नॉन एसी ट्रेन ही माना जाता था। डेमू का पहला एसी कोच चेन्नई स्थित कोच फैक्ट्री (आईसीएफ) में बनकर तैयार हुआ है। 8 कोच वाली डेमू ट्रेन में दो एसी कोच लगाए गए हैं। जल्द ही एसी कोच लगी यह डेमू ट्रेन यात्रियों की सेवा में लगा दी जाएगी। आईसीएफ की दो एसी कोच वाली चार और नई डेमू ट्रेन बनाने की योजना है।

आगे की ट्रेन का निर्माण यात्रियों से मिलने वाले फीडबैक पर केंद्रित होगी। इन एसी कोच की यात्री क्षमता 73 है। वहीं इन कोच का इंटीरियर इंटरसिटी एसी एक्सप्रेस की तरह ही रखा गया है। इन ट्रेनों में बायो टॉयलेट लगाए गए हैं। इस समय भारतीय रेलवे तीन प्रकार की डेमू ट्रेन चलाता है। इनमें 6 कोच वाली 700 एचपी की डेमू ट्रेन, 8 कोच वाली 1400 एचपी की डेमू ट्रेन और 10 कोच वाली 1600 एचपी की डेमू ट्रेन शामिल है।