Railway Sends Notice to Lord Hanuman Ji: अतिक्रमण हटाने से संबंधित अभियानों के बारे में तो आपने कई बार सुना होगा। जम्मू-कश्मीर में चल रहा है ऐसा ही एक अभियान इन दिनों लोगों के विरोध की वजह से सुर्खियां भी बटोर रहा है लेकिन साथ ही सुर्खियों में आई है एक ऐसी खबर जिसको लेकर रेलवे प्रशासन की भी किरकिरी हो रही है। दरअसल रेलवे ने मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बजरंग बली को ही नोटिस जारी कर दिया है। रेलवे का यह नोटिस सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है।
मामला रेलवे के ग्वालियर डिवीजन से जुड़ा हुआ है। यहां सबलगढ़ में रेलवे की जमीन (Railway Land) पर अतिक्रमण हटाने के लिए रेलवे ने एक नोटिस जारी किया है। 8 फरवरी को जारी किया गया यह नोटिस ‘बजरंग बली, सबलगढ़’ के नाम पर है। नोटिस में कहा गया कि सात दिनों के अंदर रेलवे की जमीन से अतिक्रमण हटा लिया जाए वर्ना प्रशासन कार्यवाही करेगा जिसका कर्ज और खर्च अवैध कब्जा करने वाले से वसूला जाएगा।
रेलवे के इस नोटिस पर लोग मजे ले रहे हैं, सोशल मीडिया (Social Media) पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। रेलवे ने इस मामले में भूल स्वीकार की है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रेलवे ने इस मामले में गलती मानी है। उत्तर रेलवे (Northern Railway) के पीआर अधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि भगवान हनुमान के नाम से नोटिस गलती से जारी हो गया है। गलती सामने आने के बाद सुधार कर लिया गया है। अब हनुमान मंदिर के पुजारी के नाम से नया नोटिस जारी किया गया है।
हल्द्वानी में रेलवे भूमि अतिक्रमण ने बटोरी थी सुर्खियां
हाल ही में उत्तराखंड का हल्द्वानी शहर रेलवे भूमि पर हुए अतिक्रमण को लेकर सुर्खियों में था। यहां रेलवे ने विवादित जमीन पर रह रहे सैकड़ों परिवारों को नोटिस जारी किया था। पहले यह मामला नैनीताल हाईकोर्ट पहुंचा जहां से प्रशासन को जमीन खाली करवाने के निर्देश जारी किए गए थे।
हालांकि बाद में सुप्रीम कोर्ट ने नैनीताल हाईकोर्ट के फैसले पर स्टे लगा दिया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि इतने सारे लोगों को एक रात में हटाया नहीं जा सकता है। प्रभावित लोगों का कहना है कि रेलवे ने 78 एकड़ में रह रहे लोगों को नोटिस जारी किए हुए हैं जबकि विवाद सिर्फ 29 एकड़ जमीन पर है। विवादित इलाके में कई स्कूल और मस्जिद, मंदिर भी हैं।