Indian Railways News in Hindi: रेल यात्री भी आने वाले दिनों में विमान जैसी मनोरंजन सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे। ऐसा इसलिए, क्योंकि जल्द ही उन्हें ट्रेन के भीतर और प्लेटफॉर्म पर हाई डेफिनेशन (एचडी) क्वालिटी फिल्में और वीडियो आदि की सुविधा मुहैया कराई जाएगी।
दरअसल, पीयूष गोयल के नेतृत्व में रेल मंत्रालय ने रेलटेल (RailTel Corporation of India Ltd: भारत सरकार का उपक्रम, जो ब्रॉडबैन्ड और वीपीएन सेवाएं मुहैया कराने पर जोर देता है) नाम के ‘मिनीरत्न’ को इस योजना को लागू करने के लिए चुना है, ताकि यात्रियों को मुफ्त में मनपसंद ऑनलाइन कंटेंट की एक्सेस मिल पाए।
‘फाइनेंशियल एक्सप्रेस’ को एक रेलवे अफसर ने बताया, “रेलटेल द्वारा आरएफपी (रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल) अगस्त के शुरुआती दिनों में जारी कर दिया जाएगा। इस निःशुल्क ऐप से रेल यात्री फिल्में, खबरें और अन्य मनोरंजक सामग्री अपनी डिवाइस-गैजेट्स पर देख सकेंगे।”
अधिकारी के अनुसार, “रेलटेल चलती ट्रेनों व प्लैटफॉर्म्स पर पहले से लोडेड बहुभाषीय कंटेंट; फिल्में, म्यूजिक वीडियो, सामान्य मनोरंजन जिसमें टीवी सीरियल्स और धार्मिक-आध्यात्मिक कार्यक्रम, जीवनशैली आधारित चीजें यात्रियों को मुहैया कराएगा। ट्रेनों के मामले में बफर फ्री सेवा सुनिश्चित कराने के लिए मीडिया सर्वर्स भी लगाए जाएंगे।”
बकौल रेल अफसर, “यात्री अपनी निजी डिवाइसेज पर हाई क्वालिटी बफर फ्री कंटेंट का आनंद ले सकेंगे, जो कि समय दर समय रीफ्रेश किया जाता रहेगा।” योजना की शुरुआत पाइलट प्रोजेक्ट के तौर पर की जाएगी, जिसमें रेलवे स्टेशंस पर प्रीलोडेड कंटेंट का प्रावधान भी शामिल होगा।
बता दें कि मौजूदा समय में रेलटेल मुफ्त में हाई-स्पीड वाई-फाई सेवा मुहैया करा रहा है। इससे पहले, रेलवे विमानों में मिलने वाली इन्फोटेनमेंट सुविधा को प्रयोग के तौर पर तेजस एक्सप्रेस और शताब्दी में अनुभूचति कोच के जरिए इस्तेमाल कर चुका है।