उत्तर प्रदेश की अमेठी सीट वर्तमान सांसद स्मृति ईरानी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वजह से हमेशा चर्चा का विषय बनी रहती है। इस सीट पर पिछले लोकसभा चुनाव में काफी तगड़ा मुकाबला देखने को मिला था जिसमें स्मृति ने राहुल को हरा दिया था। अब पूरे दो साल बाद अमेठी में ऐसा संजोग बन रहा है कि दोनों ही बड़े नेता एक ही दिन यहां आने वाले हैं।
अब जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अभी भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर निकले हुए हैं। वे आज उत्तर प्रदेश के अमेठी से होते हुए निकलने वाले हैं। माना जा रहा है कि दोपहर में तीन बजे के करीब में वे अमेठी पहुंच जाएंगे। अब राहुल तो अपनी यात्रा की वजह से यहां आने वाले हैं, स्मृति ईरानी का भी पहले से ही चार दिन का दौरा यहां के लिए सेट कर दिया गया था।
समझने वाली बात ये है कि राहुल गांधी और स्मृति ईरानी एक ही दिन अमेठी जरूर आ रहे हैं, लेकिन उनकी एक दूसरे से मुलाकात होगी या फिर दोनों आमने-सामने आ पाएंगे, ऐसा मुश्किल लगता है। असल में स्मृति ईरानी का कार्यक्रम तो सुबह ही शुरू हो जाएगा, वहीं राहुल दोपहर में अमेठी में दस्तक देंगे, ऐसे में अलग-अलग समय की वजह से दोनों बड़े नेताओं का टकराना मुश्किल लगता है।
वैसे इस बार अमेठी सीट फिर काफी ज्यादा चर्चा का विषय बनी हुई है। सियासी गलियारों में सिर्फ एक सवाल चल रहा है- क्या स्मृति ईरानी और राहुल गांधी का फिर से यहां से मुकाबला दिखने वाला है। अब अभी तक इस मामले में ना बीजेपी ने अपने पत्ते खोले हैं और ना ही कांग्रेस ने अपने दांव के बारे में कोई जानकारी दी है। ऐसी अटकलें जरूर चली हैं कि राहुल इस बार अमेठी से चुनाव ना लड़ें। वही रायबरेली सीट को लेकर कहा जा रहा है कि प्रियंका गांधी पर बड़ा दांव चला जा सकता है।