बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की ड्रग्स केस में हुई गिरफ्तारी का मामला देशभर में कई दिनों तक सुर्खियों में रहा। इस बीच खबर सामने आई है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने शाहरुख खान को पत्र लिखकर उनका समर्थन किया था और कहा था कि पूरा देश आपके साथ है।
राहुल ने शाहरुख को 14 अक्टूबर को पत्र लिखा था। इस दौरान आर्यन खान जेल में बंद थे। मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि शाहरुख को भेजे गए पत्र में राहुल ने लिखा था कि पूरा देश आपके और आर्यन के साथ है। देश की जनता सब देख रही है और इस मामले में न्याय होगा।
क्या है आर्यन का केस
एनसीबी ने शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को क्रूज ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया था, जिसके बाद आर्यन खान को जमानत मिलने में काफी दिक्कत हुई थी। हालांकि अब आर्यन खान को बॉम्बे हाई कोर्ट की ओर से जमानत मिल चुकी है।
बॉम्बे हाई कोर्ट से पहले मामले की सुनवाई जिला और सत्र न्यायालय द्वारा भी की गई थी, लेकिन दोनों ने ही आर्यन खान की जमानत याचिका को ठुकरा दिया था।
लेकिन फिर इस मामले में कार्रवाई करते हुए बॉम्बे हाई कोर्ट ने आर्यन खान के साथ-साथ उनके दोस्तों अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धमेचा को भी जमानत दे दी।
आर्यन केस में एनसीबी के वकील ने क्या कहा था
एनसीबी की तरफ से वकील अनिल सिंह ने कहा था कि ये पहली बार नहीं है, जब आर्यन ने ड्रग्स लिया है। वह ड्रग्स पेडलर के संपर्क में थे।
वकील ने ये भी कहा कि अरबाज, आर्यन खान के बचपन के दोस्त हैं। भले ही आप ड्रग्स के कब्जे में नहीं हैं, लेकिन आप साजिश का हिस्सा हैं, तो आप कानून की एक ही धारा के तहत दंडनीय होंगे।
एनसीबी का प्रतिनिधित्व करने वाले एएसजी अनिल सिंह ने बॉम्बे हाई कोर्ट को बताया कि विपक्षी खेमे ने टेस्टिंग के बारे में बात की है, लेकिन परीक्षण क्यों होना चाहिए? हमारा मामला खपत का नहीं है बल्कि कब्जे का है। आरोपी 1 (आर्यन खान) ड्रग्स के कब्जे में था।
अनिल सिंह ने कहा कि अगर हम व्हाट्सएप चैट पर भरोसा करते हैं तो उसने (आर्यन खान) व्यावसायिक तौर पर ड्रग्स की बिक्री करने की कोशिश की थी। यह नहीं कहा जा सकता कि ड्रग्स व्यक्तिगत उपभोग के लिए थी।
